नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका अपने ब्लॉग powerfullidea.com में आज हम इस article में youtube BHM logo kya hai इसके बारे में विस्तार से जानेंगे ! youtube BHM logo mean kya hai इन सब सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट में मिलेगा चलिए पोस्ट को शुरू करते हैं !
Youtube BHM Logo kya hai | Youtube BHM Logo क्या है ?
Table of Contents
अगर आप भी मेरी तरह youtube चलाते हैं तो आप इस के बारे में जानते होंगे अगर आपको नहीं पता तो आप इस पोस्ट में सब जान जायेंगे आपके देखा होगा कि कुछ समय पहले ही youtube ने अपने logo में बदलाव किया था तब यह बहुत से लोगों को जानने की इच्छा रही होगी की ऐसा क्यों हुआ है !
Youtube BHM Logo के बारे में भी तरह तरह के social media पे बाते हो रही हैं youtube ने 1 feb 2021 को अपने logo में बड़ा बदलाव किया ऐसा इसलिए हुआ है क्यूंकि youtube ने feb का महिना ” black history month ” के रूप में मनाया था !
BHM Full Form in Hindi
अब से आपको youtube के logo के बारे में 3 नए word देखने को मिलेंगे जो इस तरह है
“ BHM “ यह 3 word आपको 3 color में दिखेंगे जो orange / red / blue हैं youtube ने यह logo एक function को सेलिब्रेट करने के लिए लगाया था !
जिसका नाम ” black history month ” है यही Bhm की full form है इसके hindi meaning की बात करें तो इसका हिंदी meaning है ” काले लोगों का इतिहास वाला महिना ” यह logo के बारे में बहुत ही ज्यादा चर्चा हो रही थी !
youtube ने इस logo को 1 मार्च तक लगाये रखने का फैसला किया है आपको हो सकता है यह logo देखने को ना मिले क्योंकि यह youtube ने उन्ही देशों के लिए लगाया है जहाँ काले लोगों की कोई history है इसलिए सबको यह logo देखने को नहीं मिलेगा !
Youtube BHM Logo का मतलब क्या है ?
यह सब youtube ने किसी किसी देश में youtube के उपर दिखाया है जहाँ काले लोग जयादा रहते हैं जहाँ उनका इतिहास है ऐसा इसलिए है क्योंकि youtube किसी एक देश में नहीं बल्कि पुरे विश्व में अपना network चलाता है !
जैसे कि USA / Cannda / Africa आदि देशों में काले लोगों का इतिहास देखने को मिलता है जैसा की नेल्सन मंडेला जैसे महँ करांतिकारी लोगों का इतिहास उनकी के इतिहास को सेलिब्रेट करने के लिए इस logo को बनाया गया है !
इसका hindi और english मतलब मैंने आपको उपर बताया है और मैंने BHM Full form के बारे में भी चर्चा की है !
Youtube BHM Logo Kisne Banaya | Youtube BHM Logo किसने बनाया ?
यह भी सवाल आपके मन में घूम रहा होगा की इसको किसने बनाया तो आपको बतादूँ की हाल ही में इस function का head youtube ने Leandro Assis को बनाया था यह एक ब्राजील आर्टिस्ट हैं जिन्होंने बहुत अच्छा काम करके अपनी क़ाबलियत को सिद्ध किया है!
youtube BHM logo भी इन्ही के द्वारा बनाया गया है ! हाल में ही youtube ने इससे जुडी एक विडियो भी शेयर की थी जिसे आप youtube पे आसानी से देख सकते हैं !
अब हम Leandro Assis के बारे में कुछ जान लेते हैं यह ब्राजील के रहने वाले हैं इन्होने netflix twitter apple आदि बड़े बड़े ब्रांड्स के साथ काम किया है जो की बहुत ही अच्छा है यह एक lattering आर्टिस्ट होने के साथ साथ एक illustrator भी हैं !
इन्हें काले लोगों के लिए रेवोलुशन crative वर्क्स के लिए जाना जाता है youtube पर इस सेलिब्रेशन को साझा करने के लिए उनके ओफीसिअल चेन्नल पे एक विडियो डाली जाएगी जो बिलकुल ही free होगी कोई भी इसको देख सकेगा !
Youtube Event Free देखें
जी हाँ youtube BHM logo के सन्दर्भ में एक event कराया है जिसमे USA के president बराक ओबामा और उनकी धर्म पत्नी भी शामिल हैं यह event youtube द्वारा फ्री में दिखाया जायेगा जो की पुरे विस्व में होगा ! इस event को youtube अपने ओफीसिअल चेन्नल द्वारा दिखाएगी !
Final word youtube BHM logo
उम्मीद करता हूँ आपको यह youtube BHM logo kya hai की पोस्ट वेहद अच्छी लगी होगी इसमें मैंने आपको हर तरह की जानकारी देने की कोशिश की है जो आप सबके लिए फयदेमन्द हैं
- How To Boost Self Confidence
- Believer Song Download Mp3 2019-Imagine Dragons
- Taxaal App Se Piase Kamayen
- Google Question Hub Kya Hai
अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी है तो आप भी अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए हमारे youtube channel को join करें और हमारे फेसबुक पेज पे भी visit करें !