हेल्लो दोस्तों स्वागत हैं आपका हिंदी ब्लॉग powerfullidea.com में आज की इस पोस्ट में हम आपको Jioswitch App Kya Hai इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे ताकि आपको इसके बारे में कहीं और से खोजना न पड़े तो आपको बतादूँ Jioswitch App की मदद से हम एक फाइल को दूसरी जगह भेज सकते हैं इसके पीछे की हिस्ट्री जान लेते हैं !
इंडिया और चाइना के साथ कुछ झडपे देखने को मिली थी इसी वजह से इंडिय में कुछ apps को बैन कर दिया था !
इंडिया में 59 चाइनिज एप्प बैन हुए है, जिसमे आपको shareit और xender फ़ाइल shareing एप्प भी हैं। ये एप्प काफी पॉपुलर थी, इसलिए आज मैं इस पोस्ट में आपके लिए ले कर आया हु Jioswitch app। Jioswitch app को कैसे यूज़ करते है, ये भी इस पोस्ट में बताऊंगा।
Jioswitch app Download कैसे करें ?
Jioswitch app Feature क्या हैं ?
- jioswitch एप्प एक इंडियन एप्प हैं।
- jioswitch के अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं।
- jioswitch एप्प फ्री में यूज़ कर सकते हैं। इसके लिए कोई पैसे देने की आवश्यकता नहीं है।
- jioswitch एप्प में फ़ोटो,वीडियो, फ़ाइल एक ही बार मे शेयर कर सकते है।
- jioswitch एप्प सिर्फ 5.4 mb का है। आप इसे आसानी से डाऊनलोड कर सकते हैं।
यह कुछ ऐसे फीचर हैं जो इस app को ख़ास बनाते हैं !
- सबसे पहले jioswitch एप्प को ओपन करे और get started पर क्लिक करें
- उसके बाद ऊपर की साइड receive और send का ऑप्शन आ जायेगा। अगर आप फ़ोटो send करना चाहते हैं तो, send के बटन पर क्लिक करेंगे, और अगर आप फ़ोटो receive करना चाहते है तो receive के बटन पर क्लिक करेंगे।
- अगर आपको फ़ोटो भेजना है तो फ़ोटो को सेलेक्ट कर के send के बटन पर क्लिक कर दे, फ़ोटो सेंड हो जाएगा।
इस तरह आप jioswitch एप्प को यूज़ कर सकते हैं।
- shareit एक chinese एप्प हैं, और jioswitch एक इंडियन एप्प है, इसकी वजह से भी आप jioswitch एप्प को यूज़ कर सकते हैं।
- jioswitch एप्प से फ़ोटो और वीडियो shareit के मुकाबले बहुत जल्दी शेयर होता हैं।
- jioswitch एप्प सिर्फ 5.4mb का है, और shareit इससे ज्यादा का हैं।
यह अन्तर हैं जो Jioswitch app को शरेहित से अलग करते हैं इसमें आपको बहुत कुछ अच्छा मिलेगा जो आपको शरेहित में नहीं मिलता था इसलिए हम आपको सलाह देंगे आप इसका इस्तेमाल जरुर करें !
Final word
उम्मीद करता हूँ आपको यह Jioswitch App Kya Hai | Jioswitch App का प्रयोग कैसे करें ? की पोस्ट वेहद अच्छी लगी होगी इसमें मैंने आपको हर तरह की जानकारी देने की कोशिश की है जो आप सबके लिए फयदेमन्द हैं
- youtube BHM logo kya hai
- Monopoly Kya Hai
- Taxaal App Se Piase Kamayen
- Google Question Hub Kya Hai
- Google mera name kya hai
अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी है तो आप भी अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए हमारे youtube channel को join करें और हमारे फेसबुक पेज पे भी visit करें ! (जय हिन्द )
**मचाते रहो **