Jio Meet App क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करें – Jio Meet App Kya Hai

Tinku Kaushik, Thursday, October 1, 2020
Rate this post

आज हम एक ऐसे App के बारे में बात करने जा रहे हैं जिससे आप घर बैठे फ्री में विडियो काल कर सकते हैं। उस App का नाम है “ Jio Meet App “ आज कि इस पोस्ट में आपको Jio Meet App के बारे में सब कुछ विस्तार से जानने को मिलेगा इसके Freature क्या क्या हैं। यह कैसे काम करता हैं कैसे हम इस App को डाउनलोड कर सकते हैं ।

भारत में क्रोरोना ने बहुत भी ज्यादा कहर मचाया था सब लोग अपने अपने घरों में ही बैठे थे इसी के चलते कोई भी अपना काम सही ढंग से नहीं कर पा रहा था। परन्तु इस मसले को सुलझाने के लिए सरकार ने सब चीजों को Online कर दिया था।

btndown

बचों की पढाई को भी Online ही कर दिया था इसलिए आज हमने सोचा क्यों न हम आपको एक ऐसे App के बारे में बतायुं जिससे आप Video Confrens के माध्यम से हम online पढ़ सकते हैं। चलिए आपको Jio Meet App के बारे में बताता हूँ इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

Jio Meet App क्या है

अगर हम Jio Meet App की बात करें तो इससे हर व्यक्ति फ्री online घर बैठ के video confrencing कर सकता हैं। इससे हर अपना कार्य online तरीके से कर सकता हैं हाल ही में इस App की बहुत ही demand की जा रही है आपको बतादूँ कि इससे लौंच Relience jio ने किया है।

जो हाल ही में एक ऐसी कम्पनी बन चुकी है और इसका नाम दुनिया की सर्वश्रेठ कम्पनी में आता है इस App की बात करें। तो यह App पूरी तरह से Make in India है इससे प्रयोग करने से हमे कोई भी परेशानी नहीं होगी।

Jio Meet App Android ios , computer web आदि सबको सपोर्ट करता हैं। इसमें आपको बहुत से feature देखने को मिलते हैं यह App 3 जुलाई 2020 को लौंच किया गया था। परन्तु इसके कुछ समय बाद यह App इतना पोपुलर होगया कि playstore पर इसके 1 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं।

Jio Meet App जब से लौंच हुआ है इसको बहुत सारे लोगों ने पसंद किया है और इससे पहले आपको बतादूँ कि video confrencing के बहुत से अन्य App भी थे। जैसे कि Google Meet , Zoom आदि इस तरह के बहुत App थे परन्तु इन App में बहुत से अन्य Issue आगये थे इसलिए अब ज्यादा तर Jio Meet App को ही लोग प्रयोग में लाते लगे हैं ।

Jio Meet App डाउनलोड कैसे करें ?

अगर आप भी Jio Meet App को प्रयोग करना चाहते हैं और आपको Jio Meet App डाउनलोड करने में दिक्कत आ रही है। तो आपको घबराने की जरुरत नहीं इसलिए हमने निचे विस्तार से बताया है कैसे आप Jio Meet App Download करेंगे।

  • सबसे पहले आपको Google playstore पे जाना है अगर आप एक एंड्राइड प्रयोगकर्ता हैं तो।
  • इसके बाद आप playstore में लिखेंगे Jio Meet App तब आपके सामने कुछ result आयेंगे।
  • तब आपको पहले पे click करना है और इसके बाद आपसे कुछ Permission मांगी जाएगी ।
  • तब आप install के बटन पर click करें और आप Jio Meet App को डाउनलोड कर पाएंगे।

इस तरह आप मेरे इन बताये गये सरल से तरीके से आप Jio Meet App को आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे ।

Jio Meet App में Account कैसे बनाएं ?

जी हाँ यह बहुत ही जरुरी है क्योंकि अगर आपको Jio Meet App का प्रयोग करना है तो आपको Jio Meet App पे अपना खुद का Account बनाना होगा। चलिए आपको विस्तार से बताता हूँ कैसे आप Jio Meet App पे अपना खुद का Account बना सकेंगे। :

  • जब आप Jio Meet App को डाउनलोड कर लेंगे इसके बाद आपको इस App को Open करना है ।
  • Open करने के बाद आपको इसमें 3 आप्शन दिखेंगे जो Jio Meet App को प्रयोग करने वाले के लिए जानने जरुरी है ।
  • पहला आप्शन आपको Jion A Meeting का आप्शन मिलेगा अगर आपको किसी के साथ Meeting join करनी है तो आप किसी को Meeting का link देके उसके साथ Meeting कर सकते हैं।
  • इसके बाद दूसरा आप्शन आपको Sign Up का मिलेगा अगर आप कोई भी Meeting Create करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको वहां पे Sign Up करना पड़ेगा।
  • जब आप Sign up को click करेंगे तब आपको वहां पे मोबाइल नंबर डालने को कहेगा इसके अलावा आप यहाँ Gmail Id भी डाल सकते हैं इसके बाद आप पहला नाम और अपना अंतिम नाम डालेंगे।
  • जब आप अपना वहां पे मोबाइल नंबर डाल देंगे तो आपके Number पर एक Verification Code आये तब आप वहां पर वो Code डालके Verify कर लेना है ।
  • जब आप Verify कर लेंगे तो आपके लिए एक Password सेट करने को कहेगा जहाँ आप अपनी मर्जी से आप कोई भी Password डाल सकते हैं इसके बाद आप Continue पे click करेंगे।
  • जब आप यह सब कर लेंगे तो आपको Jio Meet App को Close करके Open करना हैं और वहां पे Sign in कर लेना है।
  • इसके बाद आपको वहां पे वही पास्वोर्ड और Email Id डालनी है जो अपने account बनाते समय डाली थी।
  • इसके बाद आप अपनी मर्जी से मीटिंग को Create कर सकते हैं ।

यह कुछ सरल तरीके थे जिसकी मदद से आप Jio Meet App में अपना खुद का Account बना सकते हैं और विडियो मीटिंग कर सकते हैं।

Jio Meet App में Meeting कैसे Create करें ?

अगर आपने Jio Meet App पे अपना खुद का Account बना ही लिया है तो चलिए आपको बताता हूँ कैसे आप Jio Meet App में Meeting को Create कर सकते हैं।

  • Jio Meet App में meeting Create करने के लिए आपको इस App को Open करना है।
  • इसके बाद आपको New Meeting का आप्शन देखने को मिलेगा तब आप वहां पे click करें इससे आपकी Meeting create हो जाएगी।
  • तब आपको वहां पे share का आप्शन दिखेगा आप इससे शेयर करके किसी को भी अपने साथ जोड़ सकते हैं ।

इस तरह आप Jio Meet App में अपनी Meeting को create कर सकते हैं यह बहुत ही सरल है ।

Jio Meet App के Feature क्या क्या हैं ?

Jio Meet App के बहुत से feature हैं जिनसे आप कुछ भी कर सकते हैं चलिए हम Jio Meet App के feature को जान लेते हैं। :

  • Jio Meet App में आप एक बार में कम से कम 100 लोगों से भी अधिक मेम्बर को जोड़ के meeting कर सकते हैं ।
  • इस App का इंटरफ़ेस बहुत ही सरल और आकर्षक है जिससे हर कोई व्यक्ति बड़ी आसानी से प्रयोग कर सकता है।
  • इसमें हम 24 घटों तक बात कर सकते हैं वो भी बिना रुके हर तरह की बाद और Hd Quality में देख सकते हैं ।
  • इसमें आप जब भी मीटिंग कर रहे होते हैं तो आप किसी भी व्यक्ति को Mute और Remove कर सकते हैं।
  • इसमें आप बिना अकाउंट बनाये Jio Meet App पे मीटिंग को join कर सकते हैं अगर आपको कोई भी मीटिंग का लिंक भेजता हैं।

इस तरह से कुछ यह feature हैं जो Jio Meet App को ख़ास बनाते हैं अगर आप इसको प्रयोग कर रहे हैं तो यह आपके बहुत ही ज्यादा काम आयेंगे।

Final Words

आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि “Jio Meet App क्या है इससे कैसे इस्तेमाल करें “ इसके बारे में पूरी जांनकारी विस्तार से बताया कैसे आप इसको इस्तेमाल कर सकते हैं।

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपको इस लेख में कोई भी समस्या आई है तो हमे Comment करके बताएं इस तरह की और पोस्टें पढने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Read More Post :

Rate this post

Recommended for You

You may also like