आज हम आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसे तरीके बतायेंगे। जिनको फॉलो करके आप बिना कोई ऑटो लाइकर प्रयोग किये अपनी ” Instagram Post ke Likes ko badha” सकते हैं। आज का समय ऐसा है जिसके पास भी खुद का Smartphone है।
वो Instagram का प्रयोग तो करता ही है। अगर किसी ने इसको अभी अभी प्रयोग करना शुरू किया है। तो हम आपको बतांदे की Instagram एक ऐसा Platform है। जिसके माध्यम से आप अपनी Images , Video , Stories आदि अपने दोस्तों तक पहुंचा सकते हैं। जो मनोरंजन के लिए सबसे उत्तम साधन बन चूका है।
आप Instagram पर अपने पसंदीदा Celebrities या आपका कोई और ख़ास जिससे आप बात करना चाहते हैं। आप Instagram के माध्यम से उससे जुड़ के बात या उसकी फोटो आदि को देख सकते हैं। बात की जाये तो Instagram Faecbook से भी ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया Platform बन चूका है। अगर आप Instagram को हर रोज प्रयोग में लाते हो सबकी Foto को लाइक्स कमेंट करते हो। परन्तु जब आप कोई फोटो अपलोड करते हो तो उसपे कोई लाइक्स नहीं करता ना ही बहुत ज्यादा Likes आते हैं ।
यह समस्या सब लोगों के साथ आती है। परन्तु कुछ लोग ऐसे होते हैं। जो ऑटो लाइकर की मदद से अपनी Instagram Post पे Likes बढ़ा लेते हैं। परन्तु आपको बतादूँ अगर आप भी ऐसा ही कुछ इस्तेमाल कर रहें हैं। तो इसको आज और इसी वक्त छोड़ दें।
क्यूंकि यह आपकी Privacy के लिए खतरा साबित हो सकता है। इसलिए दोस्तों मैंने सोचा क्यूँ ना आपके लिए एक ऐसी Post लिखी जाये और आपको कुछ ऐसे टिप्स बताये जाएँ। जिनकी मदद से आप अपनी Instagram Post पे बिना ऑटो लाइकर प्रयोग किये Likes बढ़ा सकते हैं। अगर आप भी मेरी तरह एक Instagram Users हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
Images की Quality सही रखें
Table of Contents
अगर आप एक Instagram Users हैं तो आप को यह ध्यान जरुर रखना है की अगर आपकी फोटो की क्वालिटी सही होगी तो आपकी फोटो को लोग देखना पसंद करेंगे और अगर उनको पसंद आई तो वो आपको लाइक्स और आपकी फोटो पे कमेंट के साथ साथ आपको फॉलो भी जरुर करेंगे।
आप फोटो अच्छी बनाने के लिए किसी स्मार्ट फोन के साथ अपनी फोटो खिंच सकते हो। अगर आपके पास एक अच्छा Camera ? ह आप उसका भी इस्तेमाल करके अपनी फोटो को अच्छा बना सकते हो। जो आपके लिए बहुत अच्छा साबित होगा। इससे आपके लाइक्स और फोल्लोवेर्स बढ़ेंगे और साथ में आपको एक पहचान भी मिलेगी।
Images Upload करने का सही समय
दोस्तों यह तरीका भी बहुत मायेने रखता है। अगर आप Instagram Post पे लाइक्स बढ़ाना चाहते हैं। तो आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि आप किस समय फोटो अपलोड करेंगे अगर आप इंडिया में रहते हैं। तो आप तक़रीबन 8-9 बजे अपनी Instagram Post को अपलोड कर सकते हैं यह ऐसा क्यूँ है?
चलिए बताता हूँ क्यूंकि अधिकतर भारतीय जनता इस समय बिलकुल फ्री होती है। जो लोग डेली ऑफिस या अन्य काम पे जाते हैं। वो घर आ जाते हैं इसलिए यह भी जरुरी है आप इसका भी अच्छे से ध्यान रखें। अगर आप अपनी Instagram Post पे लाइक्स बढाना चाहते हैं ।
Tags का इस्तेमाल करके
अगर आप अपनी Instagram Post को या कोई फोटो पे Likes बढ़ाना चाहते हैं। तो आपको टैग्स का भी इस्तेमाल करना आना चाहिए। यह भी लाइक्स बढाने में बहुत मदद करते हैं। दोस्तों जब भी आप कोई पोस्ट को Instagram पे अपलोड करते हैं। तो उसमे आपके साथ ऐसे कुछ व्यक्ति या आपके दोस्त होते हैं। जिनके Instagram फोल्लोवेर्स बहुत अधिक होते हैं। तो आप उनको अपनी पोस्ट पे टैग्स कर सकते हैं ।
जी हाँ दोस्तों यह वही Tags हैं जिनका आप इस्तेमाल करके अपने लाइक्स को और अधिक बढ़ा सकते हैं। इसमें आप उन सबको टैग्स कर सकते हैं जिनको आपने फॉलो किया है। चाहे इसमें कोई बढ़ा Celebrities ही क्यूँ ना हो। जी हाँ आप इसमें सेलेब्रिटी को भी टैग्स कर सकते हैं आप अपनी पोस्ट में मोस्ट पोपुलर इन्स्ताग्राम सेलेब्रिटी अकाउंट को भी टैग कर सकते हैं। जैसे में आपके सामने कुछ ऐसे नाम रखूंगा। जिनके फोल्लोवेर्स सबसे ज्यादा हैं। जैसे कि :-
Selena Gomez: 138 million followers, taylor swift : 109 million followers, Cristiano Ronaldo : 284 million followers , beyonce: 115 million followers Selena Gomez: 138 million
यह वो सलेब्रिटी है जिनके Instagram पे सबसे अधिक है। अगर आप टॉप 10 मोस्ट Instagram फोल्लोवेर्स व्यक्ति के बारे में जानान चाहते हैं तो हमने एक विस्तार से पोस्ट लिखी है आप उसको पढ़ सकते हैं। दोस्तों यह मोस्ट पोपुलर टैग्स हैं। अगर आप ऐसे टैग्स का इस्तेमाल अपनी फोटो पे करते हैं तो आप अपने लाइक्स बढाने में सफल हो जायेंगे।
HASHTAGS का प्रयोग करें
जो लोग Instagram प्रयोग में लाते हैं जाहिर सी बात होगी वो Hashtags के बारे में जरुर जानते होंगे। जो एक पोस्ट या विडियो को Viral करवाने में बहुत मदद करते हैं। जब हम Instagram पे कोई पोस्ट या फोटो Upload करते हैं। तब उससे सम्बन्धित कुछ आपको Hashtags देखने को मिलते हैं। अगर आप अपनी फोटो पे वो सब टैग्स को प्रयोग करते हैं। तो यह Hashtags आपकी फोटो बढ़ाने में बहुत मदद करते हैं।
यह सबसे सरल और सबसे आसन तरीका है। अगर आपको Hashtags नहीं लगाने आते तो मै आपको यह तरीका बताता हूँ और कुछ आपके सामने हैश टैग्स रखूंगा। जो अपने पहले देखे होंगे और जो में आपके सामने कुछ हैश टैग्स लिखूंगा वो आपकी फोटो पे Likes को बढाने में आपकी बहुत मदद करेंगे। जैसे कि
#likes #likesforlikes #likes4likes #followforfollow #instapic #instagood #photoofthedays #nofilter #nature #swags #bestoftheday #followme
दोस्तों मैंने जो आपके सामने कुछ Hashtags रखें हैं ये मोस्ट Popular Hashtags में से हैं। अगर आप इन हैश टैग्स को प्रयोग में लाते हैं। अपनी फोटो Upload करते वक्त तो आपके लाइक्स जरुर बढ़ेंगे इस तरीके को आप जरुर फॉलो करके देखें।
आज की इस पोस्ट में मैंने आपको 4 ऐसे तरीके बताएं हैं जिनकी मदद से आप बिना कोई ऑटो लाइकर का प्रयोग किये। अपनी Instagram Post पे लाइक्स बढ़ा सकते हैं।
Final Word
आज मैंने आपको इस पोस्ट में बताया ” Instagram Post ke likes kaise bdhayen ” मैंने आपको यहाँ पे कुछ ऐसे टिप्स बताये हैं। जो आपको कोई भी नहीं बता सकता अगर यह पोस्ट पसंद आयी है। तो मुझे कमेंट करके बताएं अगर आपको कोई इस पोस्ट से problem है तो हमे बताएं हम उस problem को solve करने का प्रयास करेंगे।