हम आपको इस Post में बतायेंगे कि “ कैसे आप अपने Instagram Account से Inactive Followers को ढूंढ सकते हैं “ यह बहुत ही बड़ी समस्या आती है कि हमारे Account में ऐसे भी Followers होते हैं।
जो किसी काम के नहीं होते ना तो कोई Post करते हैं। ना ही हमारी की हुयी Post को कभी Likes करते हैं। ऐसे में भीड़ बढाके क्या फयदा है। सबको पता है कि बहुत से ऐसे व्यक्ति होते हैं। जो बहुत सारे fake Instagram Account बनाके रखते हैं। फिर जब उनका काम ख़तम हो जाता है वो उसको बंद नहीं करते वल्कि ऐसे ही छोड़ देते हैं ।
कई व्यक्ति अपना Instagram Account का Password भूल गये हों। या उनको अपना Instagram अकाउंट किसी करणवश बंद करना पड़ा हो। कुछ fake अकाउंट भी इनमे शामिल होते हैं। दोस्तों हम इन सब तरह के Account को एक ऐसे नाम से बुलाना चाहेंगे जो इनके लिए बिलकुल सही है।
वो नाम है “ Ghost Account “ जी हाँ दोस्तों ये सब उनके लिए बिलकुल सही है। आज की इस पोस्ट में यही बताया जायेगा कि कैसे हम इनको पहचान सकते हैं और कैसे इनकी जगह अच्छे और Active Followers बढ़ा सकते हैं। इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
कैसे Inactive Followers की पहचान करें और कैसे इनको अपने Account से हटायें ??
Table of Contents
दोस्तों यह बहुत ही कठिन काम है। अगर हमे अपने अकाउंट के Inactive Followers को पहचानना है। तो हमे बहुत ही सावधानी से इनको देखना होगा और हमे हमारे Followers को देखके इनको पहचानना होगा। इनको पहचानने के लिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बतायेंगे। जो आपके लिए बहुत ही लाभदायक होंगे।
क्यूंकि ये ना हो कि आपने fake अकाउंट समझ के अपने Instagram Account से किसी ऐसे व्यक्ति हो हटा दिया। जो बहुत ही Active रहता हो जो आपकी फोटो को भी Likes करता हो। इसलिए दोस्तों बड़ी ही सावधानी के साथ यह काम करना जरुरी है। चलिए आपको कुछ जरुरी टिप्स बताता हूँ ।:-
Username को देखे और Guess करें
दोस्तों बहुत से ऐसे भी Account बने होते हैं। Instagram पे , जिनके username कुछ अलग ही तरह के होते हैं। उदारहरण के तौर पर @p2134 , @insat , @muiiii , @mui43251 आदि इस तरह के होते हैं और उनके Instagram Account में ना तो कोई पिक्चर होती ना ही कुछ उनके बारे में लिखा होता है।
इसलिए दोस्तों आप ऐसे username वालों को भी अपने Account से हटा दें। क्यूंकि अगर कोई Account असली होगा। तो वो हमेशा ही अपने Account के username में उसका नाम डालेगा। जिससे लोग उसको पहचाने उसको Follow करें।
अगर आपके Instagram Account में भी कुछ ऐसे Account है। जिनके username कुछ अलग ही तरह के हैं। तो आप उनको जल्द से जल्द हटा दें। क्यूंकि कई तो ऐसे Account ऐड होते हैं। जिनसे आपको खतरा हो सकता है और आपके Account का बंद होने का खतरा बढ़ जाता है।
Post Update से भी Guess करें
यह सबसे अच्छी और सबसे कारगार तकनीक है। अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को देखते हैं। जिसको Post किये 1-2 साल हो गया है और वो कोई Stories भी नहीं डालता ना ही ज्यादा Active रहता है। तो आप उसको भी अपने Instagram Account से हटा दें। अगर वो Active नहीं रहेगा आपकी या किसी अन्य की Post को Likes और Comments नहीं करेगा। तो इससे आपको क्या फयदा होगा।
ये तो आप भी मानते हैं कि हम किसी भी व्यक्ति को अपने अपने Account में क्यों जोड़ते हैं। वो इसलिए , ताकि वो हमारी Post को पसंद करें और हमारी Activity और Stories को देखें। इसलिए ऐसे अकाउंट को भी अपने Instagram Account से हटा दें ।
यह 3 ऐसे तरीके थे। जिनके द्वारा हम ये जान पाएंगे कि कौन कौन हमारे Inactive Followers हैं और कौन कौन नहीं हैं। मैंने इसी में ही आपको यह भी बता दिया है कि कैसे आप उन सबको अपने Instagram Account से हटा सकते हैं।
Profile Photo को देख के Guess करें
कई बार हमारे Instagram अकाउंट में ऐसे Followers होते हैं। जिनकी Profile Photo नहीं होती और ना ही ये कुछ करते हैं। परन्तु इनके Followers बहुत होते हैं। आपको बताता चाहूँगा कि यह सब fake होते हैं। आप इनको देख के प्रभावित मत होना। क्यूंकि सबको पता है अगर किसी का Account असली होगा तो वो हमेशा Profile Photo लगाके रखेगा। जिससे हर कोई उसकी पहचान कर सके।
आपको उसका Instagram Account बहुत ही अच्छा और साफ़ सुथरा दिखेगा। जिसमे उसकी Profile Photo के साथ और भी बहुत कुछ होगा। इसलिए आप इस तरह के Account को ही फॉलो करके रखें। जिनके Instagram अकाउंट पे Profile Photo नहीं है। उनको अभी और इसी वक्त हटा दें। उनसे आपको कोई लाभ नहीं मिलेगा।
कैसे हम Inactive Followers की जगह Active Followers को बढ़ा सकते हैं ?
यह समस्या भी अक्सर बहुत से लोगों के साथ आती है। कैसे हम Active Followers को बढ़ा सकते हैं? चलिए बताता हूँ अपने बहुत बार देखा होगा कि जो बड़े बड़े Celebrities होते हैं। उनके बहुत Followers होने के बाद भी उनकी Photo पे उन Followers के मुकाबले कितने कम Likes आते हैं।
इसका यह कारण है वो बहुत से fake Followers होते हैं। अगर आपको Active Followers जोड़ने हैं। तो आप सिर्फ उनको फॉलो करें। जो बड़े बड़े Celebrities की पिक्चर को Likes और Comments करते हैं।
अगर आप उनको Follow करेंगे तो वो आपको भी फॉलो करेंगे। इससे आप Active Followers को बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आप अपने Instagram Account पे अच्छी अच्छी फोटो को अपलोड करें। तो ख़ास बात ध्यान देने वाली है कि आप ज्यादा से ज्यादा # का इस्तेमाल करें।
अगर आप इसका इस्तेमाल करेंगे तो आपकी Photo Viral होने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं। अगर एक बार आपकी Photo Viral हो गयी तो आपकी सभी Photo Viral होंगी। इससे आपके Followers की संख्या बढने लगेगी। आप अपने Instagram पे लगातार बने रहें और ज्यादा से ज्यादा Active रहें। ताकि हर किसी की Inactive आपको दिख सके। अगर आप Active रहेंगे तो आप अपने Followers को बढ़ा पाएंगे।
आज मैंने आपको बताया कि कैसे आप अपने Instagram Account से Inactive Followers को ढूंढ सकते हैं और उनको हटा सकते हैं? मैंने आपके लिए इसी में एक बात और भी बताई है। कैसे आप Inactive Followers की जगह Active Followers को जोड़ सकते हैं।
Final Word
अगर आप भी अपने Instagram Account के Inactive Followers से परेशान थे तो आज आपको इसका Solution मिल गया होगा क्यूंकि मैंने इस पोस्ट में आपको बताया ” कैसे आप Instagram में Inactive Followers को हटा के Active Followers बढ़ा सकते हैं . अगर आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते हैं.
तो आप अपने Instagram Account से Inactive Followers को पहचान सकते हैं और उससे अपनी Id से हटा सकते हैं और उनकी जगह नए और एक्टिव followers को ला सकते हैं . यह तरीका अगर आपको अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और उनकी भी मदद करें . ऐसी पोस्टें और पढने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें .