How to Increase Likes On Instagram Reels-Instagram रील्स के लाइक्स कैसे बढायें ?

Tinku Kaushik, Saturday, December 19, 2020
Rate this post

अगर आप भी हर रोज Instagram Reels बनाते हैं परन्तु आपकी Instagram Reels के लाइक्स नहीं बढ़ रहे ऐसे में आप कुछ ऐसे तरीके प्रयोग में लाते हैं जो आपके अकाउंट को खतरे में डाल सकते हैं जैसे ऑटो लाइक्स की मदद से लाइक्स को बढ़ाना हो !

अगर आप सही तरीके Instagram Reels के लाइक्स बढाने और ये सोच के हमारी पोस्ट पे आयें है कि यहाँ पे आपको सलूशन मिलेगा तो यह बात सच में हमने आपके लिए 7 tips Increase Likes On Instagram Reels बताएं हैं जिससे प्रयोग में ला के आप बड़ी आसानी लाइक्स ले सकते हैं चलिए पोस्ट शुरू करते हैं !

btndown

1. हर रोज 2-3 रील्स अपलोड करें

अगर आप एक instagram प्रयोगकर्ता हैं तो आपको instagram रील्स feature के बारे में जरुर पता होगा। जो आज के समय में बहुत ही ट्रेंडिंग में चल रहा है परन्तु अगर आप instagram रील्स का प्रयोग करते हैं। उसपे लाइक्स नहीं आ रहे तो आपको हर रोज 2-3 रील्स अपलोड करनी है।

अपने instagram followers को कंटेंट देना है ताकि वो आपके साथ जुड़े रहें। ऐसे में जब हर रोज उनके पास अच्छा कंटेंट पहुंचेगा तो आपकी instagram रील्स को वो जरुर देखेंगे और उसको लाइक्स भी करेंगे।

बहुत से लोग दिन में एक रील्स अपलोड करते हैं फिर बोलते हैं। उनके लाइक्स नहीं बढ़ रहे इसके लिए आपको हर रोज 2-3 रील्स जरुर अपलोड करनी है इससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा कंटेंट मिलेगा और आपकी रील्स पर लाइक्स भी ज्यादा आयेंगे ।

instagram प्रयोगकर्ता इस तरीके को जरुर इस्तेमाल करें आपको आने वाले कुछ समय में ही फर्क दिखने लग जायेगा।

2. Private Account से Public Account करें

अक्सर बहुत से लोग अपना private अकाउंट करके रखते हैं और अपनी एक्टिविटी या अन्य रील्स को ज्यादा से ज्यादा अपलोड करते रहते हैं। दिन में 3-4 रील्स अपलोड करते हैं और उनके लाइक्स नहीं बढ़ते।

इसका सबसे बड़ा कारण है अपने अपना instagram अकाउंट private करके रखा है। अगर आपका अकाउंट private होता है तो इससे आप खुद देख सकते हैं और आपके फोल्लोवेर्स देख सकते हैं ।

How to Increase Likes On Instagram Reels
How to Increase Likes On Instagram Reels

इससे अपने जो रील्स अपलोड की है वो आप या आपके फोल्लोवेर्स तक ही सिमित रह जाती है और फिर बहुत से आपके फोल्लोवेर्स इनएक्टिव होते हैं। जिसके कारण आपके लाइक्स नहीं बढ़ते।

तो सबसे पहले अपने instagram अकाउंट को private अकाउंट से public अकाउंट करना बहुत ही जरुरी है। तभी आपकी रील्स के viral होने के chance बढ़ जाते हैं और इससे आपकी रील्स viral हो जाती है तो लाइक्स भी बढ़ते हैं ।

3. Instagram Reels में location tag करें

यह फैक्टर आपकी instagram रील्स के लाइक्स बढाने में बहुत ज्यादा मदद करता है। जब भी आप कोई भी instagram रील्स अपलोड करते हैं तो आप जरुर अपनी location को tag करें ।

इससे आपको बहुत फयदा मिलता है जिस एरिया की आप location tag करते है। instagram को पता चल जाता है मुझे इस एरिया में इस इन्स्ताग्राम रील्स को दिखाना है। जिससे instagram खुद व खुद आपकी रील्स को प्रमोट करना शुरू कर देता है।

जब भी आपके एरिया के आस पास के लोग देखंगे तो इसको जरुर लाइक्स करेगे और ज्यादा से शेयर करने के chance भी बढ़ जाते हैं। अगर आप अपनी रील्स में location tag नहीं करते तो instagram को कुछ पता नहीं चलता कि इससे कहाँ तक पहुँचाना है तो वह आपकी रील्स को प्रमोट नहीं करता ।

इसलिए instagram प्रयोगकर्ता इस ट्रिक का इस्तेमाल जरुर करे इससे आपके रील्स like जरुर बढ़ेंगे ।

4. Posting Time सही करें

यह एक ऐसा फैक्टर है जो हर सोशल मीडिया अकाउंट को ग्रो करने में मदद करता है। चाहे वो फेसबुक, ट्विटर, instagram आदि हो। अगर आप इस फैक्टर को ignore करते हैं तो आप ग्रो नहीं कर पाते ।

इसलिए सबसे पहले अपने अकाउंट की पोस्ट को देखें कि कौनसी रील मैंने कब अपलोड की इसपे कितने लाइक्स आये। तब आपको पता चलेगा आपके फोल्लोवेर्स किस समय ज्यादातर instagram प्रयोग में लाते हैं।

आपको अपनी तरफ से बतायुं तो ज्यादातर आपको रील्स रात में अपलोड करनी चहिये शाम के समय। क्योंकि तभी सब लोग या आपके फोल्लोवेर्स ज्यादातर instagram प्रयोग करते हैं और इसी समय आपकी रील्स viral होने के chance बढ़ जाते हैं।

पोस्टिंग टाइम बहुत ही जरूरी है इसको आप अच्छे से एनालिसिस करें जो आपके लिए बहुत ही फायेदेमंद साबित होगा ।

5. Attractive & Entertaining Content ही डालें

आज के समय में सब लोग instagram रील्स का प्रयोग तो करते ही हैं। जब से tiktok बैन हुआ है सभी लोग अपनी हर रोज की एक्टिविटी instagram रील्स के माध्यम से लोगों तक पहुँचाने का काम करते हैं।

परन्तु वो instagram रील्स तो बनाते हैं फिर जब उस पे लाइक्स नहीं आते तो वो निराश हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप ऐसा कंटेट डालें। जो आकर्षक और लोगों को प्रभावित करने वाला है जिससे लोग जयादा देखते हैं ।

आज हर कोई व्यक्ति Attractive & Entertaining Content देखना ही पसंद करता है जहाँ उनको मजा आता है। वही देखता है इसलिए आप भी ऐसा ही कंटेट बनाएं अगर आप ऐसा कंटेंट नहीं बनायेंगे तो कोई भी आपकी रील्स नहीं देखेगे और लाइक्स तो भूल ही जाओ।

इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षक और प्रभावित करने वाला कंटेट ही डालें। इससे कुछ दिनों में आपकी रील्स के लाइक्स बढ़ जायेंगे और ग्रो भी होना शुरू हो जायेगा।

6. hashtags का सही इस्तेमाल करें

hashtags का इस्तेमाल करना और सही तरीके से hashtags का इस्तेमाल करने में बहुत अंतर है। जब भी आप अपनी instagram रील्स को अपलोड करें तो कम से कम आपको में 6-7 hashtags का इस्तेमाल करने की सलाह दे रहा हूँ।

जैसे twitter में hashtags का इस्तेमाल करके हम किसी भी पोस्ट आदि को viral कर सकते हैं। यह भी उसी तरह हैं जब भी आप रील्स अपलोड करें तो आप उसी से सम्बन्धित ही hashtags का इस्तेमाल करें ।

क्योंकि अगर आप ऐसा करोगे आपका कंटेंट कुछ और है और आप hashtags किसी और तरह के डाल रहे हो तो इससे आपकी रील्स के लाइक्स नहीं बढ़ेंगे और ना ही आपका instagram अकाउंट ग्रो होगा।

ऐसे में आप ज्यादा से ज्यादा और कंटेट से सम्बन्धित ही hashtags का इस्तेमाल करें येही आपके लिए फायदेमंद होगा ।

7. दूसरों के साथ Collaboration करें

यह भी एक ऐसा तरीका है जिससे आपका instagram अकाउंट ग्रो होगा और instagram रील्स के लाइक्स भी बढ़ेंगे। ऐसे अगर आपका कोई दोस्त है जिसके instagram पे बहुत सारे फोल्लोवेर्स हैं ।

तो आप उनके साथ Collaboration करें उनका सहयोग लें इससे वो भी अपने instagram अकाउंट पे आपको प्रमोट करेंगे और आपकी instagram रील्स को अपने अकाउंट पे प्रमोट करेंगे। जिससे आपको बहुत फयदा होगा।

ऐसे में आप अपने 4-5 ऐसे frends को पहले ही बोल के रखें जिनके साथ आप Collaboration करना चाहते हैं। यह एक ऐसा तरीका है जिसमे आपको कोई ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं पडती बस थोड़ी बहुत जान पहचान ही बहुत होती है ।

बहुत सारे instagram प्रयोगकर्ता इस तरीके का इस्तेमाल करते हैं और अपनी instagram रील्स पर हजारों में बहुत सारे लाइक्स बढा लेते हैं।

Final Words 

आज की यह पोस्ट आपके लिए ख़ास रही होगी क्योंकि इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि कैसे आप Increase Likes On Instagram Reels कर सकते हैं अक्सर हमारा यही प्रयास रहता है कि जो भी हमारे प्रयोगकर्ता हैं उनको सही से जानकारी मिले और वो इस जानकारी का लुप्त उठा सकें आगे आने वाली पोस्ट पढने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें !

Read More Post:

Rate this post

Recommended for You

You may also like