Google Question Hub क्या है | Google Question Hub से Traffic कैसे लाएं ?

Tinku Kaushik, Tuesday, January 26, 2021
Rate this post

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका अपनी वेबसाइट powerfullidea.com में आज के इस article में हम जानेंगे कि google question hub kya hai | google question hub account kaise banaye आदि सभी सवालों के बारे में विस्तार से जानेंगे google question hub आज के समय में काफी ज्यादा चर्चा में चल रहा है इसकी ख़ास बात है की हमे इसके द्वारा blogging content ideas मिलते हैं !

बहुत से लोग इसका इस्तेमाल करके अपने blog के पोस्ट लिखते हैं और बड़ी आसानी से adsense approval ले लेते हैं और ezoic approval लेके दोनों से बहुत ज्यादा कमाई करते हैं ! इसके इस्तेमाल से बहुत से blogger अपनी website का ट्रैफिक बढ़ा रहें हैं !

btndown

google question hub क्या है | question hub kya hai 

अब बात करते हैं google question hub kya hai यह google द्वारा निर्मित एक ऐसा platform है जहाँ से हमे blog content ideas मिलते हैं यह उन सभी blogger के लिए बनाया गया है जिनको content लिखने के लिए ideas नहीं मिलते !

आपको बतादूँ की google question hub का अभी full version नहीं आया है जो हम अभी इस्तेमाल करते हैं वह सिर्फ इसका beta version है उम्मीद है आगे हम question hub full version देखेंगे जो बहुत ही शानदार होगा !

अगर आप blogger में वेबसाइट बनाये हो तो आपको वहां पे एक नोटिस भी मिला होगा की आप इस लिंक का इसेमाल करके google question हम का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके लिए बहुत ही जरुरी होता है जैसे की हिंदी भाषा में google पे कंटेंट अभी बहुत ही कम है इसलिए आप google question hub की मदद से कंटेंट लिखके अच्छा ख़ासा ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं !

Google Question Hub क्यों बनाया गया है कारण ?

अब बात करते हैं यह क्यों बनाया गया है बहुत से लोग ऐसा सोच लेते हैं अगर हम इसका इस्तेमाल करेंगे तो क्या इससे गूगल को फयदा होगा हमारा नुक्सान होगा परन्तु ऐसा कुछ नहीं है हमारी blogging life को sucess बनाने के लिए google ने google question hub platform का निर्माण किया है !

google question hub एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से हम blogging content ideas को खोज के उनपे अच्छी खासी पोस्ट लिखके ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं यह tool future में हमारे बहुत ही काम आने वाला है हमे इसका इस्तेमाल करना चहिये !

आपको इस बात से वाकिफ होना पड़ेगा की जब google और ज्यादा अपडेट हो जायेगा तबी google पे कोई नहीं जायेगा बल्कि सभी लोग google assistent / alexa / iphone shree जैसे tool पे question के answer देगा जिससे blogger को इससे बहुत फर्क पड़ेगा

इसी फर्क को maintain करने के लिए google question hub को बनाया गया है क्योंकि blogger वहां से ideas लें और जो google को चहिये वो अपने हिसंब से लिख के दें इससे blogger life पे कोई फर्क नहीं पड़ेगा !

Google Question Hub Account kaise Banaye | question hub account कैसे बनाएं ?

बहुत से लोग नहीं जानते की कैसे हम google question hub account setup करें आपको बतादूँ की जैसे हम हर जगह अकाउंट बनाते हैं जैसी उसकी प्रोसेस होती है वैसी ही google question hub की है इसमें भी आपको अपनी email के जरिये ही लॉग इन होना है इसके बाद आपका अकाउंट बनके तैयार हो जायेगा

  • google में सर्च करे “ google question hub “
  • सबसे पहली वेबसाइट पे click करें इसके बाद आपको एक नया page देखने को मिलेगा
  • इसके बाद sign up पे click करें आपके सामने कई तरह के आप्शन मिलेंगे
  • आप email के जरिये ही इसमें लॉग इन करें
  • ध्यान रहे जिस email पे आपका google search console है उसी email से आप google question hub में लॉग इन करें

इस तरह आप यह कुछ स्टेप्स का इस्तेमाल करके google question hub account setup कर सकते हैं यह बहुत ही आसन है !

Google question hub dashboard detail

जी हाँ यह सब के बारे में जानना आपके लिए बहुत ही जरुरी है अगर आप google question hub का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसके डैशबोर्ड के बारे में पता होना चहिये चलिए इसको जन लेते हैं !

Add Question :- जब app google question hub पे होंगे तो वहां आपको add question का option देखने को मिलेगा इसका मतलब है की आप जिस टॉपिक के बारे में ज्यादा question चाहते हैं इस्पे click करके आप वहां question को add कर सकते हैं !

Starred :- यह feature भी बहुत अच्छा है इसमें हम उन question को like करके रखते हैं जिनको हम कभी भी देख सकते हैं इसलिए इसका इस्तेमाल भी आप करें ताकि आपके पसंद के question एक जगह ही रहें !

Performance :- यह feature सबसे ख़ास है यहीं से आपको पता चलता है की हमारे द्वारा दिए गये question को कितने इम्प्रैशन और कितने क्लिक्स मिले हैं यह बिलकुल google सर्च console की तरह ही है !

Setting :- यह सभी में होता है परन्तु google question hub में आपको language जोड़ने का भी option मिल जायेगा इसमें सिर्फ अभी तक 3 language को जोड़ा गया है english / hindi / इंडोनेशिया english इसमें आपको दूसरी website add करने का भी आप्शन मिल जाता है जो बहुत ही ख़ास है

Invite Others :- इसकी मदद से आप अपने किसी भी दोस्त को google question hub के बारे में बता सकते हैं उसको invite कर सकते हैं ताकि आपका दोस्त भी इसका लाभ उठा सकें उसका भी ट्रैफिक बढ़ सके !

Question Send :- यह feature बहुत ही अच्छा है क्योंकि इसमें आपको ping करने का भी option मिलता है अगर आपको google question hub के सभी question का answer पता है तो इसका answer ping कर सकते हैं !

Final Word

उम्मीद करता हूँ आपको यह google question hub kya hai | google question hub account kaise banaye  की पोस्ट वेहद अच्छी लगी होगी इसमें मैंने आपको हर तरह की जानकारी देने की कोशिश की है जो आप सबके लिए फयदेमन्द हैं 

अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी है तो आप भी अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए हमारे youtube channel को join करें और हमारे फेसबुक पेज पे भी visit करें !

Google Question Hub FAQ

[sp_easyaccordion id=”1448″]

Rate this post

Recommended for You

You may also like