अगर आपके फेसबुक पेज के फोल्लोवेर्स नहीं बढ़ रहे हो तो आप आज बिलकुल सही पोस्ट पे आये हो आज हम इस पोस्ट में आपको बतायेंगे कैसे आप Get More Likes on Facebook Page ले सकते हो वो भी कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करके !
बहुत से लोग फेसबुक पेज बना तो लेते हैं परन्तु उनके लाइक्स नहीं बढ़ पाते तो वह इसको छोड़ देते हैं इसलिए मैंने सोचा क्यों न में आपके लिए कुछ ऐसे स्टेप्स को बतायुं जिससे आप बड़ी आसानी से अपने फेसबुक पेज के लाइक्स बढ़ा सकते हैं चलिए पोस्ट को शुरू करते हैं !
Facebook Page की सही Niche चुने
Table of Contents
फेसबुक पेज ग्रो करने में यह फैक्टर बहुत ही बड़ी भूमिका निभाता है। क्योंकि अगर आपके फेसबुक page की niche ही गलत चुनी जाती है। तो आप अपने फेसबुक पेज को ग्रो नहीं कर पाते इसलिए एक सही niche को चुने ।
बहुत से लोगों को niche के बारे में पता नहीं होता niche का मतलब है कि आप किस टॉपिक पर अपना फेसबुक पेज शुरू करना चाहते हैं। आप news, motivation , giveway आदि niche पर अपना फेसबुक पेज शुरू कर सकते हैं। अगर आप news niche को चुनते हैं। तो यह बहुत ही अच्छा है क्योंकि इस niche में आप 2-3 महीने काम करके अच्छे खासे फेसबुक पेज लाइक्स बढ़ा सकते हो।
क्योंकि हर व्यक्ति आज के समय में news पढ़ता है और सुनता है इसी तरह motivation niche है आप इस तरीके को जरुर इस्तेमाल करें।
Post Daily Be Consistent
अगर आपका फेसबुक पेज ग्रो नहीं हो रहा उसपे लाइक्स नहीं आ रहे तो सबसे बड़ा कारण है कि आप उसपे हर रोज काम नहीं कर रहे। अगर आप हर रोज काम करोगे। तो आपके फेसबुक पेज पर मेम्बेर्स आयेंगे और आपके कंटेंट को देखेंगे
जिससे आपकी पोस्ट पे लाइक्स तो बढ़ेंगे साथ में आपके फेसबुक पेज के लाइक्स बढने में भी मदद होगी हर रोज पोस्ट करने और सही तरीके से लगातार पोस्ट करने में बहुत अंतर है।
अगर अपने फेसबुक पेज अभी अभी बनाया है तो आप उसपे हर रोज पोस्ट भी करते हैं फिर भी लाइक्स नहीं आ रहे। तो आपको सही तरीके से पोस्ट करने का नहीं पता है इसलिए जब भी आप फसबूक पे पोस्ट करें। तो सही समय देख के ही करें !
जैसे कि अगर आप रात को 8-9 बजे पोस्ट करते हैं। तो आपके लाइक्स बढने के chance बहुत अधिक रहते हैं। क्योंकि उसी समय बहुत से लोग फेसबुक चलाते हैं और फ्री रहते हैं इसलिए आप को पोस्ट शाम को ही करनी है और कम से कम हर रोज तक़रीबन 8-9 पोस्ट ही करें ।
अगर आप यह तरीका अपनाते है तो आपके फेसबुक पेज के लाइक्स जरुर बढ़ेंगे आपको ही कुछ दिनों में फर्क दिखना शुरू हो जायेगा।
Post Valuable Content दें
अक्सर फेसबुक का पेज ग्रो नहीं होता इसका कारण यह भी होता है। अगर आप हर रोज पोस्ट तो कर रहे हैं परन्तु उसमे वैल्युएबल कंटेंट नहीं दे पा रहे तो कोई भी व्यक्ति आपके पेज पे नहीं आएगा ।
क्योंकि आपके पास लोगों को आकर्षक करने के लिए कुछ भी नहीं है इसलिए जितना हो सके अपना कंटेंट वैल्युएबल ही रखें अगर आप ऐसा करके हर रोज पोस्ट करते हैं तो आपका फेसबुक पेज ग्रो जरुर होगा ।
फेसबुक पेज पर पोस्ट करने से पहले आप उसपे रिसर्च करें यह रिसर्च के लिए आप google , twitter , google trends आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि ज्यादातर जो भी news होती है सबसे पहले twitter और google पे आ जाती है ।
यहाँ से आपको भरपूर मात्र में वैल्युएबल कंटेंट मिलेगा जिससे आप अपने फेसबुक पेज पर अपलोड करके लाइक्स को प्राप्त कर सकते हैं। इस तरीके को भी आप इस्तेमाल में लायें तभी लोग आकर्षक होंगे आपका फेसबुक पेज ग्रो होगा। इसलिए हर रोज पोस्ट करें साथ में वैल्युएबल कंटेंट दें ।
Post About Latest Topic
आप फेसबुक पेज पे हर रोज पोस्ट कर रहे हो और साथ में वैल्युएबल कंटेंट भी दे रहे हो। परन्तु फिर भी आपके फेसबुक पेज के लाइक्स बढने में दिक्कत आ रही है तो इसका मतलब है आप latest topic पर पोस्ट नहीं कर रहे ।
यह भी बहुत बड़ा फैक्टर है फेसबुक के लाइक्स बढाने का क्योंकि आज के समय में लोग latest टॉपिक ही पढना पसंद करते हैं। इसलिए आपको भी यह ध्यान रखना जरुरी है की आप अपने फेसबुक पेज पर latest टॉपिक पर ही पोस्ट लिखें।
जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके फेसबुक पेज पे आयेंगे और उस फेसबुक पेज को लाइक्स करेंगे अगर आपको latest टॉपिक नहीं मिलता तो आप youtube, twitter, google ट्रेंड्स का सहारा लेके टॉपिक ढूंढ सकते हैं ।
Facebook Post का Tittle आकर्षक रखें
अगर आप हर रोज पोस्ट करते हैं जनता को वैल्युएबल कंटेंट भी दे रहे हैं और latest टॉपिक पर भी पोस्ट करते हैं। परन्तु फिर भी आपके लाइक्स बढ़ नहीं रहे इसका एक कारण है कि आप अपने फेसबुक पोस्ट के tittle को आकर्षक नहीं बना पा रहे ।
क्योंकि अगर titlle ही आकर्षक नहीं होगा तो कोई भी आपकी पोस्ट पे नहीं आएगा चाहे अपने latest टॉपिक ही क्यों ना डाला हो। इसलिए सबसे जरुरी है कि आप अपने फेसबुक पेज पोस्ट के tiitle को आकर्षक बनाएं जिससे लोग पढके ही सीधा click करें ।
यह फैक्टर बहुत ही जरुरी है इसके लिए आप image का इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आप tittle को आकर्षक बनायेंगे तो आपके फेसबुक पेज को ग्रो होने से कोई नहीं रोक सकता। इससे आपके पेज पर लोग आयेंगे और आपकी पोस्ट को लाइक्स तो करेंगे साथ में आपके फेसबुक पेज को भी लाइक्स मिलेंगे ।
Facebook Post को बड़े Groups में शेयर करें
आप हर रोज अपने फेसबुक पेज पे पोस्ट करते हैं इससे आपकी ऑडियंस को कंटेंट तो मिले ही साथ में लाइक्स भी आपको मिलगे परन्तु फेसबुक पेज ग्रो और लाइक्स प्राप्त करने के लिए आपको एक फेसबुक पोस्ट लिखनी है। जो बहुत ही आकर्षक हो और लोग देखते है उसको पढने लगे ।
इसके बाद आपको उस पोस्ट को अपनी niche से सम्बन्धित और फेसबुक ग्रुप्स में शेयर करना है। अगर आप फेसबुक ग्रुप्स की पॉवर को जानते हो तो आप शेयर जरुर करते होंगे ऐसे में लोग पोस्ट देखते हैं और आपके पेज पे चले जाते हैं।
फिर आपके पेज को लाइक्स करते हैं ताकि जब भी आप नयी पोस्ट करें सीधा उनके पास पहुंचे है भी तरीका आपके फेसबुक पेज के लाइक्स को तेजी से बढ़ता है अपने इस तरीके को पेर्सोनाली फॉलो किया है ।
फेसबुक पेज पर live सवाल जबाब करें
फसबूक पेज पे अगर आप live करके अपनी ऑडियंस के सवालों का जवाब देते हैं तो इससे आपकी ऑडियंस में आपके प्रति engenment बढती है। जिससे लोग आपके साथ जुड़े रहते है क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते तो लोग आपके फेसबुक पेज को नजरंदाज करना बंद कर देते हैं।
जिससे आपके लाइक्स तो रहते हैं परन्तु जब भी आप फेसबुक पेज पे पोस्ट करते हैं उसके लाइक्स नहीं बढ़ पाते यह बहुत बड़ी समस्या है। इसलिए आप एक हफ्ते में तक़रीबन एक या दो बार live जाएँ और अपने फेसबुक पेज के बारे में पनी ऑडियंस को जानकारी दें ।
जिससे उनको आने वाले आपके प्रोजेक्ट के बारे में बताएं किस तरह आगे इस पे काम करना है इस तरह की जानकारी को शेयर करें। इस तरह आप अपने फेसबुक पेज को आसानी से ग्रो कर सकते हैं ।
Invite frends and likes other people photo
अगर आप एक फेसबुक पेज शुरू करते हैं तो सबसे पहले आपको अपने frends को invite जरुर करना चहिये। ऐसा इसलिए की शुरू में आपके लाइक्स नहीं बढ़ पाते इससे आप निराश होकर फेसबुक पेज को बंद कर देते हैं
इसलिए सबसे पहले अपने frends को invite जरुर करें उन्हें कहें की आप इस फेसबुक पेज पे पोस्ट करें जितनी हो सके। तब वो आपके फेसबुक पेज पे पोस्ट करें उनको देख के आपके फेसबुक पेज पे और भी पोस्ट करने लग जायेंगे।
ऐसे आप उनके पोस्ट को लाइक्स और उनपे कमेंट जरुर करें। ताकि उनको भी motivation मिलता रहे और आगे आने वाले समय में आपके फेसबुक पेज पे पोस्ट करें। ऐसा करने से आपका फेसबुक पेज धीरे धीरे ग्रो होगा और लाइक्स भी बढने शुरू हो जायेंगे ।
Festival से सम्बन्धित पोस्ट करें
यह तरीका सबसे कारगार तरीका है जो आपके फेसबुक पेज के लाइक्स को बढाने में मदद करता है। क्योंकि हर रोज कोई न कोई फेस्टिवल आता ही रहता है ऐसे में अगर आप उससे सम्बन्धित पोस्ट करते हैं तो आपका फेसबुक पेज viral होने के chance बढ़ जाते है और लोग भी ज्यादा से ज्यादा आपकी पोस्ट को देखते हैं।
जैसे अब दीवाली और अन्य फेस्टिवल आ रहे हैं आप उनसे सम्बन्धित पोस्टें अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर सकते हैं। इससे लोग आपकी पोस्ट को like करेंगे और जोश के साथ आपकी पोस्ट को शेयर करेंगे जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा
आपको ट्रेंड के हिसाब से चलना बहुत ही जरुरी है। जैसे कोई भी ट्रेंड चलता है।
आप उसपे पोस्ट करें सबसे पहले जिससे सभी लोग आपकी ही पोस्ट देखे इससे आपके पोस्ट viral होने और फेसबुक पेज के viral होने की सम्भावना बहुत अधिक हो जाती है।
फेसबुक पेज को Promote करें
अगर कोई भी तरीके से आपके फेसबुक पेज के लाइक्स नहीं बढ़ पा रहे हैं। तो आप अपने फेसबुक पेज को प्रमोट करें जिससे आपके फसबूक पेज के लाइक्स जरुर बढ़ेंगे ऐसे में आप किसी बड़े फेसबुक पेज के owner से बात करें। वह आपसे कुछ पैसे लेगा और आपके फेसबुक पेज को प्रमोट करेगा ।
प्रमोट करवाने के बाद आपके फेसबुक पेज पे लाइक्स बड़ी आसानी से बढने शुरू हो जायेंगे इसमें आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी बस कुछ पैसे देने हैं इससे आपका काम हो जायेगा।
अगर आप यह नहीं करना चाहते तो आप facebook ads का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको कुछ पैसे देने होंगे और अपनी फेसबुक पेज पोस्ट को boost करके उसपे ads लगा देनी है।
इससे फेसबुक आपकी पोस्ट को आपके द्वारा चुनी गयी ऑडियंस तक और उस एरिया में पहुंचा देगा
जहाँ आप पहुँचाना चाहते हैं इसमें आप जितने लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं।
उसी के हिसाब से पैसे लिए जाते हैं। इस तरीके को आप तभी आजमायें जब आपके पास पैसे हों नहीं तो आप उपर दिए हुए तरीकों का ही इस्तेमाल करें उनको अच्छे से आजमायें और आपको कुछ दिन का इन्तजार करना होगा फिर आपके लाइक्स बढना शुरू हो जायेंगे।
Final Words
आज की यह पोस्ट आपके लिए ख़ास रही होगी क्योंकि इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि कैसे आप Get More Likes on Facebook Page कर सकते हैं अक्सर हमारा यही प्रयास रहता है कि जो भी हमारे प्रयोगकर्ता हैं उनको सही से जानकारी मिले और वो इस जानकारी का लुप्त उठा सकें आगे आने वाली पोस्ट पढने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें !
Read More Post:
- How to Increase Likes On Instagram Reels
- URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye
- Instagram Profile को Attractive कैसे बनाएं