Top 5 Ezoic Approval Tips In Hindi | Ezoic Approval कैसे लें ?

Tinku Kaushik, Wednesday, January 20, 2021
Rate this post

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका अपनी वेबसाइट powerfullidea.com में आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे Top 5 Ezoic Approval Tips In Hindi-Ezoic Approval कैसे लें , Ezoic kya hai. इसके हमे क्या फायदे मिलते हैं यह हमे क्यों अपनी वेबसाइट पे प्रयोग करना चहिये. आप सबको पता है आज के समय में Ezoic internet पे बहुत अधिक viral हो रहा है हर कोई इसका प्रयोग करना चाहता है !

आपको पता होगा अगर किसी को Ezoic Approval मिल जाता है तो वेह अपने blog से बहुत ही अच्छी कमाई कर सकता है परन्तु Ezoic approval kaise len यह भी अपने आप में बहुत बड़ा question बन जाता है क्योंकि जिसकी भी वेबसाइट पे Ezoic Approval Content होगा उसी को यह मिलता है !

btndown

तो इस पोस्ट को अगर आप अंत तक पढ़ते हैं आपको इन सारे question के answer मिल जायेंगे इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और इसमें आपको Ezoic Approval Tips भी मिलेंगे उनको भी देखें !

Ezoic kya hai | What is Ezoic in hindi

अब बात करते हैं Ezoic kya hai तो आपको बतादूँ Ezoic एक google द्वारा निर्मित या certified ad publishing platform है अगर आप इसमें अपनी website को approval के लिए डालते हैं तो यह आपको आसानी से मिल जाता है आप इसकी मदद से अपने blog पे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं 

जानकारी के लिए बतादूँ की यह google adsense के साथ मिलके कार्य करता है इसलिए सबसे पहले आपकी वेबसाइट पे google adsense होना चाहिए तभी आप Ezoic का फयदा उठा सकते हैं !

अगर आपको google adsense की तरफ से अच्छा cpc नहीं मिल रहा तो आपको Ezoic Approval ले लेना चहिये इसके बाद आप adsense से दौगनी कमाई कर पाएंगे !

How Does Ezoic Work own website

Ezoic कैसे काम करता है तो आपको बतादूँ Ezoic google द्वारा ही निर्मित एक ऐसा platform है जो आपके blog की कमायी को adsense से दौगना कर देता है अगर आप Ezoic का इस्तेमाल अपनी वेबसाइट पे करते हैं तो यह आपकी वेबसाइट पे आने वाले users को वेहतरीन तरीके से ads optimize करके दिखता है जिससे आपको अच्छी खासी कमाई होती है !

Ezoic आपके adsense की ads को filter करके ऐसी ऐसी जगह पे ads show करता है जहाँ पे users के click करने के option ज्यादा बन जाते हैं और इससे आपका adsense भी पूरी तरह से सुरक्षित रहता है !

Ezoic की मदद से आपको ads limit जैसे error का सामना बिलकुल भी नहीं करना पड़ता यह पूरी तरह से सुरक्षित है !

Ezoic ke Fayede | Benefits of Ezoic in Hindi

बहुत सारे users का यह question रहता ही है अगर हम अपने blog को Ezoic के साथ connect कर लेते हैं तो इससे हमे क्या क्या फायदा मिलेगा | इससे कितनी earning होगी चाहिए इसके बारे में जानते हैं !

  • यह आपको adsense के मुकाबले बहुत ज्यादा कमाई देता है
  • अगर आपको अच्छा cpc नहीं मिल रहा Ezoic के साथ जाएँ
  • इसे आपको ads limit आने का खतरा बहुत कम हो जाता है
  • Ezoic द्वारा दिखाई ads का cpc बहुत अधिक रहता है !
  • इसका approval लेना आसन होता है
  • Ezoic आपको cdn भी provide करवाता है जिससे आपकी website की speed दौग्नी हो जाती है

यह कुछ ऐसे फायेदे थे जो आपको Ezoic approval मिलने के बाद मिलते हैं आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं !

Ezoic Approval Requirement क्या क्या है ?

अगर आप apply करते हैं Ezoic approval के लिए तो सबसे पहले आपकी वेबसाइट पे google adsense का approval होना चहिये इसके बाद ही आपको इसका approval मिलेगा

क्योंकि यह google adsense के साथ मिलके ही काम करता है इसलिए सबसे पहले google adsense ले लें इसके बाद आपके blog पे 10k session होने चहिये मतलब आप page view कह सकते हो!

यह सब page view आपके last month में होने चहिये ना की पुरे lifetime अगर आपकी वेबसाइट पे ट्रैफिक आ रहा है तभी आप इसका आनंद ले सकते हो इसलिए इसका ध्यान जरुर रखें !

Ezoic Approval Tips | Ezoic approval कैसे लें ?

यह भी आप जानने के इच्छुक होंगे चलिए इसके बारे में भी बात कर लेते हैं इसका approval लेना बहुत ही आसन है अगर आप अपनी वेबसाइट पे सही तरीके से काम करते हैं !

इसका approval लेने के लिए आपकी वेबसाइट पे content अच्छा होना चहिये अगर आपकी वेबसाइट पे कोई मार काट वाली, adult post , download content हैं तो आपको इसका approval नहीं मिलेगा !

क्योंकि यह साफ़ है यह ऐसी वेबसाइट पे approval नहीं देता इसलिए आपकी वेबसाइट पे अच्छा content होना चहिये अब बात करते हैं यह किस language में approval देता है यह आपको हर तरह की language में approval दे देता है !

अगर आप Ezoic approval apply करते हैं तो इसका reply आपको 5-6 घंटे में मिल जाता है इसकी सर्विस फ़ास्ट है बस आपके blog पर कंटेंट अच्छा होना चहिये इसमें यही कहा गया है !

Final Word

उम्मीद करता हूँ आपको यह Top 5 Ezoic Approval Tips In Hindi-Ezoic Approval कैसे लें ? की पोस्ट वेहद अच्छी लगी होगी इसमें मैंने आपको हर तरह की जानकारी देने की कोशिश की है जो आप सबके लिए फयदेमन्द हैं 

अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी है तो आप भी अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए हमारे youtube channel को join करें और हमारे फेसबुक पेज पे भी visit करें !

Top 5 Ezoic Approval Tips In Hindi FAQ 

[sp_easyaccordion id=”1413″]

Rate this post

Recommended for You

You may also like