नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका अपनी वेबसाइट powerfullidea.com में आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Dp full form kya hai और इसकी और अन्य full forms क्या हो सकती है यह सबसे unique question है!
जो बहुत सारे लोगों को नहीं पता होता क्यूंकि वो इनके बारे में जनन्ना बिलकुल भी पसंद नहीं करते अगर आप कुछ चला रहे हो जैसे कोई भी social media तो उसके बारे में हम को सब कुछ पता होना चहिये !
क्योंकि यह आप सबके लिए बहुत ही जरुरी है Dp full form kya hai ऐसा question कभी कभी computer exam में पूछ लिया जाता है क्योंकि वहां बहुत सारी short forms के बारे में अक्सर पूछा जाता है चलिए इस आर्टिकल में Dp full form kya hai और Dp kya hai इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं !
Dp kya hai | DP क्या है?
बहुत से ऐसे लोग यहाँ हैं जिनको इसका मतलब नहीं पता होगा क्योंकि अक्सर लोग ऐसे short form की full form को पता नहीं करते बस उनको अपनी daily लाइफ में प्रयोग करते रहते हैं जैसे की facebook, instagram, whatsapp आदि
अब बात आती है आखिरकार Dp kya hai जब हम किसी सोशल मीडिया पे अपना अकाउंट बनाते हैं और वहां हमे हमारी images डालने के लिए बोला जाता है उसी को ही Dp कहते हैं !
जी हाँ यह एक short form है जो अक्सर बहुत से लोगों को पता नहीं होता जो हाल ही में social media पे new आये हैं इसलिए आपको इसके बारे में अच्छे से पता होना चहिये !
Dp full form kya hai | what is full form of DP
यह भी एक अन्सुल्जा question है जिसके बारे में बता देता हूँ dp का full form जानने के लिए आपको यह पता होना जरुरी है यह होता क्या है जो अपने उपर पढ़ लिया होगा !
- D :- Display
- P :- Picture
- DP :- Display Picture
आपको आपकी जानकारी के लिए बतादूँ की Dp full form अलग अलग field में अलग अलग तरह का होता है जैसे जो मैंने उपर बताया वो सोशल मीडिया की form में है इसका electric field में अपना अलग महत्व होता है ! इसका भी ध्यान रखना बहुत ही जरुरी है !
Full form of whatsapp DP, Full form of FACEBOOK DP, Full form of instagram DP, Full form of twitter DP आदि की full form ( Display Picture ) ही होता है जो आपको पता होना चहिये !
DP full form hindi meaning
यह भी जानना आपके लिए बहुत जरुरी है कई बार आपसे कोई भी पूछ लेता है इसलिए इसको भी जान लें Display का हिंदी meaning बात करें तो “ प्रदर्शन “ होता है और picture का हिंदी meaning बात करें तो “ चित्र “ होता है !
इस तरह DP full form hindi meaning का मतलब “ प्रदर्शन चित्र “ होता है अगर हम इसको आसन भाषा में समझे तो जो तस्वीर हमे सोशल मीडिया पे देखने को मिलती है प्रोफाइल पे उसी को ही DP कहते हैं !
Types of Display picture
DP कई प्रकार की होती है अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो बता देता हूँ की आज कल सोशल मीडिया पे dp न कहके अब इसका नाम PP रख दिया है मतलब profile picture यह भी आपको पता होना चहिये
चलिए जान लेते हैं dp कितने प्रकार की होती है ?
- Facebook DP : जब भी हम फेसबुक को ओपन करे हैं वहां पे उपर हमे हमारी प्रोफिल में जाने का आप्शन दिखाई देता हैं जब हम वहां click करते हैं तो जो हमे दिखाई देती है वो हमारी facebok dp होती है !
- whatsapp dp : अब बात करते हैं whatsapp dp क्या होती है जैसे हमने अपना whatsapp ओपन किया जब हम उपर setting में जाते हैं वहां हमे फोटो लगान का आप्शन मिलता है उसी को ही whatsapp dp कहते हैं !
- instagram dp :अब बात करे हैं instagram dp क्या होती है अक्सर जब हम किसी को भी सर्च करते हैं जो उसकी प्रोफाइल पे फोटो लगी होती है परन्तु अगर हम उसको बड़ा करते हैं ततो कर नहीं पाते उसी को instagram dp कहते हैं !
इस प्रकार dp के बहुत सारे types हैं हमने आपको यहाँ पे 3 types बताएं हैं उम्मीद है आपको ये अच्छे लगे होंगे
DP full form electric field
अकसर बहुत से लोग इसको भी जानने के इछ्कुक रहते हैं की हम तो आये तो कुछ new सिखने पर ये हमे जो पता है वही सिखा रहा है आपको बतादूँ की यह सब उनके लिए है जो सोशल मीडिया पे new हैं
- D :-Double
- P :-Pole
- DP :- Double Pole
यह इसका electric field में full form होती है इसको भी जानना आपके लिए जरुरी है इसलिए आप इन short फ्रॉम का ध्यान रखें |
Final Word for DP Full Form
उम्मीद करता हूँ आपको यह DP Full Form kya hai की पोस्ट वेहद अच्छी लगी होगी इसमें मैंने आपको हर तरह की जानकारी देने की कोशिश की है जो आप सबके लिए फयदेमन्द हैं
- What is Google Discover Feed | गूगल डिस्कवर फीड क्या है ?
- Infinix Mobile Company कहाँ की है |
- How to Start News Portal Website
अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी है तो आप भी अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए हमारे youtube channel को join करें और हमारे फेसबुक पेज पे भी visit करें !