नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका अपनी वेबसाइट powerfullidea.com में आज की इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे कैसे आप कुत्ता पालन व्यवसाय शुरू कर सकते हैं अगर आप पहले से कोई व्यवसाय कर रहें हैं तो अच्छा है अगर आप इन्टरनेट पे ऐसे ही कोई भी व्यवसाय खोज रहें हैं तो आप Dog Farming Business कर सकते हैं यह भी आपके लिए एक बढिया बिकल्प है !
भारत में आज के समय में Dog Farming Business की बहुत ज्यादा demand हो रही क्योंकि हर व्यक्ति के घर में एक कुत्ता जरुर होता हैं आज का यह आर्टिकल बहुत ही खास होने वाला है चलिए इसको शुरू करते हैं !
Good Type of Dog for Dog Farming Business
Table of Contents
यह सब जानना आपके लिए जरुरी है क्योंकि भारत में बहुत तरह की नस्लें पाई जाती हैं ! Dog Farming Business को बढाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा नस्लों के कुत्ते रखने होंगे जो आपके business में अहम भूमिका निभाते हैं !
वैसे भारत में बहुत तरह के डॉग पाए जाते हैं परन्तु हम आपके लिए इस आर्टिकल में कुछ ऐसे विशेष तरह के कुतों की नस्लों के बारे में बताने जा रहें हैं जो आपके लिए जननी बहुत जरुरी हैं
- पग ( Pug )
- जर्मन शेपर्ड ( German Shefrd )
- लेब्राडोर ( Labrador )
- परिआह ( Pariah )
- डोबेर्मन ( Doberman )
- दच्शुन्द ( Dachshund )
- इंडियन स्पिट्ज
यह कुछ ऐसी नस्ल थी अगर आप Dog Farming Business शुरू करते हैं इन नस्ल के आप कुते पाल सकते हैं और उनको सेल कर सकते हैं !
Business concept for Dog Farming Business
बहुत से लोग Dog Farming Business को आसन समझते होंगे यह काम इतना आसन नहीं हैं जितना आप समझ रहें हैं क्योंकि इस काम को शुरू करते ही आपको फुल टाइम देना होगा इसमें कुतों की देखवाल और business को चलाने के लिए एक प्लानिंग की जरुरत होगी !
हम आपको कुछ जरुरी कामों के बारे में बता देते हैं जो आपको कर लेने चहिये यह आपके व्यापार के लिए बहुत जरुरी हैं !
- आवश्यक लाइसेंस
- सही प्लानिंग
- कुतों के रहने की जगह
- सही इन्वेस्टमेंट
- ग्राहक खोज
- मार्केटिंग
- दवा
इस तरह के कुछ जरूरतें आपको पहले ही देख लेनी चहिये ताकि आपको आगे चलके Dog Farming Business में कोई भी कमी ना आये और आपका business सही से चलता रहे !
Market Overview for Dog Farming Business
इसका मतलब हैं कि अगर आप Dog Farming Business करते हैं तो आपको उनकी demand के बारे में पता होना चहिये की market में किस तरह के कुतों की अधिक मात्र में demand हैं जैसे आपको पता ही है आज के हर किसी के घर में कुतें तो होते हैं !
बहुत से लोग कुते पालते और किस तरह के रखना पसंद करते हैं ताकि आप भी उसी तरह के कुतों को अधिक रख सकें पुलिस भी कुतों को रखती उनका भी पता लगायें ताकि आपको कुतों की अच्छी खासी दाम मिले इसलिए सबसे पहले market का भी ओवरव्यू ले लें !
Required Licence for Dog Farming Business
Dog Farming Business में आपको इसका लाइसेंस लेना बहुत जरुरी इसके बिना आप काम नहीं कर सकेंगे ! यह लाइसेंस आपको एक साल के लिए मिलता इसका एक साल बाद आपको फिरसे रेनेव करवाना जरुरी है !
लाइसेंस लेने के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा इसके बाद आपको इसका लाइसेंस मिल जायेगा और हाँ एक बात का ध्यान रखें अगर आप अपने लोकल में इसकी अनुमति नहीं लेते तो आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता हैं इसलिए सबसे पहले आप अपने लोकल एरिया में इसकी अनुमति ले लें!
Dog Farming Business में आपको टीन नंबर भी मिलता है उसका विशेष ध्यान रखें यह आपके लिए बहुत जरुरी है !
Total Investment for Dog Farming Business
सबसे जरुरी बात यह है की हमे कितनी इन्वेस्टमेंट करनी है चलिए आपको मोटा मोटा सा खर्चा बता देता हूँ अगर आपके पास ऐसी जगह है जहाँ कुते आसानी से रह सकते हैं और उनके खाने पिने का प्रबंध भी आसानी से हो सकता है तो Dog Farming Business शुरू करने में आपकी ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं होगी !
अगर नहीं है ऐसा कुछ तो सबसे पहले आपको यह देखना जरुरी है कुते कहाँ रहेंगे और क्या क्या खायेंगे इसमें खर्चा आता है इसलिए यह सब देख के चलें क्या सही है क्या नहीं फिर इसके बाद आपको कुते कहाँ से लाने हैं किसकी ज्यादा demand है निनका सब देख के चलना होगा !
Risking Factor for Dog Farming Business
इसमें आप एक मादा कुते से 5 बार से अधिक ब्रीडिंग नहीं करवा सकते इसका आप विशेष ध्यान रखें और कुते की देखवाल आदि आपको स्वयं ही करनी होगी यह आप किसी से करवा भी सकते हैं !
कुछ कुए ऐसे होते हैं जो किसी को काट लेते हैं इसलिए इसका भी आपको ध्यान रखना बहुत जरुरी है कि कोई भी आपके फर्म के आस पास बचा ना हो जिससे कुते डरे अगर आप इन सब बातों का ध्यान रख लेते हैं तो आसानी से अपने इस Dog Farming Business को सम्भाल पाएंगे !
Final Word for Dog Farming Business
उम्मीद करता हूँ आपको यह Dog Farming Business की पोस्ट वेहद अच्छी लगी होगी इसमें मैंने आपको हर तरह की जानकारी देने की कोशिश की है जो आप सबके लिए फयदेमन्द हैं !
अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी है तो आप भी अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए हमारे youtube channel को join करें और हमारे फेसबुक पेज पे भी visit करें !