हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका अपने हिंदी ब्लॉग powerfullidea.com में आज हम इस article के माध्यम से आपको Digital Marketing Kya Hai| Digital Marketing से पैसे कैसे कमायें ? इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं
Digital marketing kya hai | Digital Marketing क्या है
Table of Contents
आज से कुछ साल पहले की बात करें तो कोई भी कंपनी सर्विस और प्रोडक्ट का प्रचार newspaper, रेडियो और टेलीविज़न पर करती थी मगर अब ऐसा नहीं है, अब ज़माना बदल चूका है और अब कंपनी सब भी अपने प्रचार का तरीके में बदलाव किया है!
अब लोगों को रेडियो और टेलीविज़न को कोई दिलचस्पी नहीं रही, अब लोग इंटरनेट की तरफ बढ़ चुके हैं और अपने दिन भर का ज़्यादा हिस्सा इंटरनेट और फेसबुक इंस्टाग्राम पे बिताते हैं, तो अब सब कंपनी ने डिजिटल मार्केटिंग का तरीका अपना लिया है
डिजिटल मार्केटिंग का मतलब होता है डिजिटल चीज़ों का उपयोग करके अपने कंपनी का मार्केटिंग करना, आज के दौर में डिजिटल का मतलब होता है इंटरनेट और मार्केटिंग का मतलब है अपने बिसनेस का प्रचार और प्रमोशन करना
डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से कंपनी बहुत ही काम समाये में अधिक लोगों तक अपना प्रोडक्ट पहुंचा सकती है, इसके लिए सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और भी कई तरीके जैसे वेबसाइट, सर्च इंजन एडवरटाइजिंग का मदद लिया जाता है
Content Marketing क्या है | Role of content marketing
Search Engine Optimistaion क्या है ?
सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां लोग सबसे ज़्यादा जगह एक्टिव रहते हैं, सोशल मीडिया के ज़रिये लोगों तक पहुंचना बहुत आसान होता है, सोशल मीडिया के बहुत सारे प्लेटफॉर्म हैं
जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और लिंकेडीन सोशल मीडिया मार्केटिंग में आप अपने प्रोडक्ट या बिसनेस को लोगों तक पहुंचा सकते हैं और अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया पे advertisements चला सकते हैं जिससे की आपको अधिक लाभ होगा !
Pay Per Click (PPC):
Email Marketing की अहम् भूमिका है ?
ईमेल मार्केटिंग के मदद से कंपनी अपने कस्टमर से डायरेक्ट संपर्क कर सकती है तथा अपने प्रोडक्ट और ऑफर की जानकारी दे सकती है, डिजिटल मार्केटिंग में ये तरीक़ा सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है, आज कल सभी कंपनी ईमेल का लिस्ट रखती है और ईमेल मार्केटिंग करती है
ईमेल मार्केटिंग सबसे आसान उदहारण है की जब आप किसी भी शॉपिंग मॉल में शॉपिंग करते हैं तो पेमेंट के दौरान वो आपसे आपका मेल ईद भी पूछते हैं, और आप देखते होंगे की कुछ दिन बाद जब भी उस शॉपिंग मॉल में कोई ऑफर आता है, तो उस शॉपिंग मॉल के तरफ से आपके पास एक मेल आता होगा जिसमें वो अपने ऑफर की जानकारी देतें हैं, इसे ही ईमेल मार्केटिंग कहते हैं
Affilate Marketing क्या है ?
affilate मार्केटिंग एक ऐसा तरीक़ा है जिसमें आपको अपने वेबसाइट या अपने कंटेंटकी के माध्यम से दूसरे के प्रोडक्ट को प्रमोट या बेचवाना होता है जिसके बदले आपको निर्धारित पैसा मिलता है, एक तरह से ये कमीशन आधारित मार्केटिंग हैं
आज के टाइम में अधिक संख्या में ऐसी कंपनी मौजूद है जो अफिलाते कार्यक्रम चलती है जिसमें लोग उस कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं, और उसके बदले कंपनी उनको कमिशन देती है
अगर आपका भी कंपनी है तो आपको भी उसमें अफ्फिलाते प्रोग्राम बनाना होगा जिसमें लोग आपके प्रोडक्ट को प्रमोट करेंगे जिसके बदले आपको कुछ कमिशन देना होगा !
Final Word
उम्मीद करता हूँ आपको यह Digital Marketing क्या है | Digital Marketing से पैसे कैसे कमायें ? की पोस्ट वेहद अच्छी लगी होगी इसमें मैंने आपको हर तरह की जानकारी देने की कोशिश की है जो आप सबके लिए फयदेमन्द हैं
- youtube BHM logo kya hai
- Sandesh App Kya Hai
- Monopoly Kya Hai
- Taxaal App Se Piase Kamayen
- SEO Kya Hai
- Google mera name kya hai
अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी है तो आप भी अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए हमारे youtube channel को join करें और हमारे फेसबुक पेज पे भी visit करें ! (जय हिन्द )
**मचाते रहो **