अगर आपके भी instagram फोल्लोवेर्स नहीं बढ़ रहे तो आप आज बिलकुल सही पोस्ट पे आये हो यहाँ आपको Increase Instagram Followers without Any App Fast की ट्रिक के बारे में बताया गया है जिससे फॉलो करके आप जल्द से जल्द अपने instagram फोल्लोवेर्स बढ़ा सकते हैं !
बहुत से लोग होते हैं जो किसी app या वेबसाइट के बारे में बताके instagram फोल्लोवेर्स बढाते हैं परन्तु यहाँ पे आपको without कोई app का इस्तेमाल किये बताया गया है अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आप भी कुछ समय में अपने Increase Instagram Followers without Any App Fast कर पायोगे ! चलिए पोस्ट को शुरू करते हैं !
Use of Hashtags in Instagram Post
Table of Contents
अगर आप अपने instagram के followers बिना कोई app के माध्यम से बढ़ाना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको एक महत्वपूर्ण steps को फॉलो करना होगा। आज के समय में हर कोई व्यक्ति instagram का इस्तेमाल अपनी फोटो या अपनी कोई भी एक्टिविटी को साझा करने के लिए करता है। पंरतु सबसे बड़ी समस्या तो तब आती है जब किसी के instagram followers नहीं बढ़ पाते।
इसमें भी हमारी ही गलती होती है क्योंकि जब हम instagram पे पोस्ट करते हैं तो हम कुछ न कुछ ऐसी गलती करते हैं जिसके कारण हमारी पोस्ट पे ज्यादा से ज्यादा likes नहीं आ पाते फिर हमे निराशा हाथ लगती है।
क्योंकि आज के समय में instagram पे hashtags का प्रयोग करना बहुत ही जरूरी है जो आपकी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा likes और viral करने में मदद करता है। आप इस तरह के कुछ hashtags को प्रयोग में ला सकते हो जैसे #instafollow , #like4likes , #followme , #likesforyou आदि इस तरह के hashtags का इस्तेमाल अपनी फोटो को viral करने में कर सकते हो ।
Trending topics पर post करें
Instagram followers बढाने का यह बहुत ही बढिया तरीका है अगर आपका कोई instagram page है तो , क्योंकि आज के समय में लोग ज्यादातर ट्रेंडिंग news या कोई भी ट्रेंडिंग टॉपिक ही देखना पसंद करते हैं ।
हर दिन कोई न कोई ड्रामा या फिर कोई टॉपिक ट्रेंडिंग में चलता ही रहता है अगर आपका instagram page किसी भी टॉपिक को लेके है तो, आप कुछ वेबसाइट की मदद से हर रोज के ट्रेंडिंग टॉपिक का पता लगा सकते हैं और अपने instagram account पे डाल सकते हैं ।
यह एक ऐसा तरीका है इससे आपके फोल्लोवेर्स तो बढ़ेंगे साथ में लोग भी ज्यादा से ज्यादा आपकी पोस्ट को like करेंगे। आप ट्रेंडिंग टॉपिक को ढूंढने के लिए google ट्रेंड्स का प्रयोग कर सकते हैं
जहाँ पे हमको हजारों की संख्या में ट्रेंडिंग टॉपिक्स देखने को मिलते हैं ।
दूसरों को भी Instagram पे फॉलो करें
इस tips को आप एक प्रो tips मान सकते हो। आज कल लोग इसका इस्तेमाल भी बहुत अधिक करते है। परन्तु उनको इस tips का प्रयोग करना नहीं आता इस लिए उनको सफलता नहीं मिल पाती ।
इस tips में आपको लोगों को randomly फॉलो करना है। मतलब की आपको हर रोज दिन में 50-100 लोगों को फॉलो जरुर करना है। इससे क्या होगा वो लोग भी आपको बेक फॉलो जरुर करेंगे इस तरह आप 1k followers बिना कोई app और बिना कोई प्रमोशन से कर सकते हैं।
बहुत से लोग ऐसा नहीं कर पाते क्योंकि वो एक दिन में ही 300-400 लोगों को फॉलो कर लेते हैं इससे उनके instagram followers बढ़ने में समस्या आ जाती है अगर वो किसी को फॉलो करते हैं तो show नहीं होता। इसलिए आप दिन में 50-100 लोगों को ही फॉलो करें ।
आप ज्यादा से ज्यादा लोगों की पोस्ट को likes और comment करें। इससे उनको भी पता चलेगा आप instagram पे कितना रेगुलर काम करते हो और आपके भी निश्चित ही followers बढने शुरू हो जायेंगे ।
Instagram Post में location tag करें
Instagram followers बढाने का यह एक मात्र आसन और सबसे वेहतरीन तरीका है। क्योंकि ज्यादातर लोग इस ट्रिक का इस्तेमाल नहीं करते इसका इस्तेमाल बड़े बड़े सेलेब्रिटी या फिर जिनको यह ट्रिक पता है वहीं करते हैं।
जब भी आप instagram पर पोस्ट करें तब अपनी location जरुर tag करें। इससे आपको बहुत अधिक फयदा मिलेगा क्योंकि अगर आप अपनी location को tag करेंगे तो instagram आपकी हर पोस्ट को जहाँ की अपने location tag की है। उसी एरिया में पहुंचाएगा। इससे आपकी पोस्ट आपके आस पास के लोगों तक पहुंचेगी जो आपके आस पास रहते हैं।
अगर वो आपको जानते हुए तो आपको फॉलो जरुर करेंगे। इस तरह भी आप अपने फोल्लोवेर्स को बढ़ा सकते हैं इसमें कुछ ज्यादा मेहनत नहीं करनी और location tag कर देनी है इस ट्रिक को इस्तेमाल में लायें इससे आप बहुत अधिक followers बढ़ा पयोगे।
आकर्षक Caption का इस्तेमाल करें
आज के समय में यह भी एक बहुत बढिया तरीका आ चूका है। अगर आप फोटो डालते समय उसपे कैप्शन डालते हैं तो आपके फोल्लोवेर्स भी बढ़ते हैं। क्योंकि आज कल लोग ज्यादातर पोस्ट कम कैप्शन ज्यादा देखते हैं ।
कैप्शन तो बहुत ज्यादा लोग डालने लगे हैं परन्तु आपको आकर्षक कैप्शन डालना हैं। क्योंकि आकर्षक और सिंपल में बहुत फर्क है। इसलिए जब भी instagram पे पोस्ट डालने उसके निचे आकर्षक कैप्शन डालने की कोशिश जरुर करें ताकि आपकी पोस्ट पे लोग आयें और उस कैप्शन को पढ़ें।
इस तरह आप कुछ दिनों में देखेंगे की आपके followers की संख्या बढती चली जा रही है और आप इस तरह हजारों की संख्या में फोल्लोवेर्स को बढ़ा पयोगे अगर आप एक instagram प्रयोगकर्ता हैं तो इस प्रो ट्रिक का इस्तेमाल एक बार रेगुलर करके जरुर देखें। इससे आपको बहुत ज्यादा फयदा मिलेगा।
हर रोज instagram स्टोरी डालें
अगर आप instagram पे फोल्लोवेर्स को दौगना करना चाहते हैं। तो हर रोज स्टोरी डालें ताकि आपके फोल्लोवेर्स स्टोरी देखें और स्टोरी देख के प्रभावित हो जाएँ। आपको स्टोरी ऐसी डालनी हैं जो ट्रेंडिंग में हो या फिर कोई funny टाइप भी कुछ डाल सकते हैं।
क्योंकि आज के समय में लोग वही देखना पसंद करते हैं। ध्यान रहे अगर आपका instagram पे कोई पेज हैं तो आप उसी से सम्बन्धित ही stories डालें हो सके तो ट्रेंडिंग टॉपिक को ही चुने ।
instagram stories डालने से पहले आप कई तरह के video editing app का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ताकि आपकी stories लोगों को प्रभावित कर सके और लोग आप के साथ जुड़े रहें।
क्योंकि अगर फोल्लोवेर्स को वो material नहीं मिलता जिसके लिए उन्होंने आपको फॉलो किया है तो वो आपको unfollow करने में देरी नहीं करते।
इसलिए ऐसा कुछ डालें जो users को प्रभावित कर सके और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ सकें।
Post करने का सही समय चुने
अगर आप एक instagram प्रयोगकर्ता हैं तो आपको पोस्ट करने का सही समय अवश्य पता होना चहिये। क्योंकि अगर आप सही समय पे पोस्ट नहीं करते तो आपकी पोस्ट पे likes नहीं मिलते और आपको निराशा हाथ लगती हैं।
ऐसे में जब भी आप instagram पे कोई भी पोस्ट करें तो सबसे पहले समय सीमा निश्चित कर लें। जैसे कि ज्यादातर पोस्ट आप sunday को ही करें क्योंकि sunday को सब लोग फ्री होते हैं और सोशल मीडिया का इस्तेमाल ज्यादातर करते हैं।
एक तरीका यह भी है कि आप instagram पे post रात को ही करें। जैसे कि आप 9-10 बजे रात को पोस्ट करें क्योंकि इस समय सारे व्यक्ति अपने घर होते हैं ऑफिस से आ जाते हैं। तब आपकी पोस्ट viral होने के बहुत ज्यादा chance रहते हैं ।
इस ट्रिक का भी आप instagram followers बढाने में प्रयोग कर सकते हैं। यह बहुत आसन और बिना कोई app के माध्यम से हैं।
Facebook के जरिये Instagram Account बनाएं
यह ट्रिक का अधिकतर लोगों को पता नहीं है क्योंकि बहुत से लोग ऐसे ही instagram account बना लेते हैं और फिर followers ना बढने के लिए परेशान होते हैं। यह ट्रिक सबसे पहले आपको ध्यान रखनी है।
क्योंकि सभी की facebook पे आईडी तो बनी ही होती है और उसमे उनके बहुत ही अधिक फ्रेंड बने होते हैं। इसलिए आप जब भी instagram account बनाएं facebook account के साथ ही बनाएं ।
क्योंकि इससे जब आपका instagram account बन जाता है तो आपके जो facebook पे फोल्लोवेर्स होते हैं। वही आपकी instagram अकाउंट में आ जाते हैं। इसलिए इस ट्रिक का इस्तेमाल जरुर करें ।
Image कुईलिटी को सही रखें
यह भी फैक्टर आपके instagram followers को बढाने में बहुत अधिक मदद करता हैं। इससे क्या होता है अगर आप instgram पे HD Photo अपलोड नहीं करते तो आपके फोल्लोवेर्स बढने की जगह डाउन होने शुरू हो जाते हैं।
जो आपके instagram account को निचे गिरा देते हैं। इसलिए अगर आपकी फोटो अच्छी होगी तो लोग अधिक से अधिक likes comment करेंगे जिससे आपके फोल्लोवेर्स भी बढ़ेंगे।
अच्छी फोटो खींचने के लिए आप किसी कैमरा या फिर अपने अच्छे phone का इस्तेमाल कर सकते हैं। जो आपके लिए बहत ही अधिक फयदेमन्द होगा और आपके फोल्लोवेर्स भी बढ़ेंगे।
अपनी फोटो को आकर्षक बनाने के लिए आप image editing app का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आप एक अच्छी फोटो बनाके instagram पे अपलोड कर सकते हैं।
हर रोज पोस्ट करें
instagram प्रयोगकर्ता खासकर इस बात का जरुर ध्यान रखें। अगर आप हर रोज पोस्ट नहीं करते तो आपके फोल्लोवेर्स बढने की जगह घटने लगते हैं। जो की एक बहुत बड़ी समस्या है।
अगर आप हर रोज रेगुलरली पोस्ट करते हैं तो आपके फोल्लोवेर्स बढने लगते हैं अपने देखा होगा बहुत सारे मोटिवेशन page के फोल्लोवेर्स लाखों की संख्या में होते हैं। क्योंकि वो हर रोज पोस्ट करते हैं और दिन भर में 10-10 पोस्ट बडे आराम से करते हैं ।
इसलिए आपको भी दिन में कम से कम 2-3 पोस्ट तो करनी ही चहिये इससे आपके फोल्लोवेर्स को material मिला शुरू होगा और वो अपने दोस्तों को भी बतायेंगे। जिससे आपके फोल्लोवेर्स बढना शुरू हो जायेंगे ।
ये ट्रिक उन instagram users के लिए फायेदेमंद हैं जो instagram पे new होते हैं। अगर आप भी नए हैं तो तक़रीबन हर रोज पोस्ट करें तभी आपके followers तेजी से बढ़ेंगे।
Final Words
आज की यह पोस्ट आपके लिए ख़ास रही होगी क्योंकि इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि कैसे आप Increase Instagram Followers without Any App Fast कर सकते हैं अक्सर हमारा यही प्रयास रहता है कि जो भी हमारे प्रयोगकर्ता हैं उनको सही से जानकारी मिले और वो इस जानकारी का लुप्त उठा सकें आगे आने वाली पोस्ट पढने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें !
Read More Post:
- How to Increase Likes On Instagram Reels
- URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye
- How to Get More Likes on Facebook Page