Powerfull Idea

Boost Your जानकारी

Menu
  • Home
  • Blogging Tips
  • Unique Jankari
  • App Review
  • DMCA
Menu
10+ Facebook Tricks and Tips Everyone Should Know

10+ Facebook Tricks and Tips Everyone Should Know – 10 तरीके हिंदी में .

Posted on December 25, 2020 by Tinku Kaushik

आज की इस पोस्ट में मैंने आपको 10+ Facebook Tricks and Tips Everyone Should Know के बारे में बताया यह वो tips and tricks हैं जो सभी को आने चहिये ! इसलिए ज्यादा समय ना लेते हुए tips की और चलते हैं और पोस्ट को शुरू करते हैं 

Facebook Post को आकर्षक बनाएं

अगर आप भी एक फेसबुक प्रयोगकर्ता हैं तो आप भी हर रोज फेसबुक पे पोस्ट करते होंगे और अपनी हर रोज की एक्टिविटी या अपनी अच्छी अच्छी फोटो को पोस्ट करते होंगे !

फेसबुक पोस्ट तो हर कोई करता हैं। परन्तु अगर आप अपनी फेसबुक पोस्ट में text add करते हैं तो आपको उन text को आकर्षक बना के डालोगे तो आपकी पोस्ट पे ज्यादा लाइक्स आयेंगे। इसके लिए आप इन्टरनेट का प्रयोग कर सकते हैं।

क्योंकि इन्टरनेट पर बहुत सारे ऐसे टूल हैं जिनकी मदद से आप text को आकर्षक बनाके अपनी पोस्ट में डाल सकते हैं। जैसे कि Cool Fancy Tax Generator एक ऐसा टूल हैं। अगर आप इसमें कोई भी text कॉपी करके डालोगे तो यह उसका font बदल देगा और आपको आकर्षक font प्रदान करेगा ।

फेसबुक प्रयोगकर्ताओं को यह टूल स्टाइलिश पोस्ट करने मे बहुत मदद करेगा इससे आपके फेसबुक पोस्ट के लाइक्स भी बढ़ेंगे।

फेसबुक डाटा को आसानी से डाउनलोड करें

अक्सर बहुत से फेसबुक प्रयोगकर्ता buisness man होते हैं और कई बार वो अपना जरुरी काम या फिर कोई बड़ी डील को करने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल कर लेते हैं या फिर आज के समय में काफी लोग ऐसे हैं। जो फेसबुक का डाटा डाउनलोड करना नहीं जानते अगर आपको अपने फेसबुक अकाउंट का डाटा डाउनलोड करना है !

तो इसके लिए आपको सबसे पहले Facebook Settings पर जाएं। उसके बाद Your Facebook Information पर जाएं। अब आप Download your Information पर क्लिक करें। अब आपको जिस चीज का Data चाहिए उनको Select करें और फिर आपका डाटा डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा ।

इसमें आप अपने comments , chat , post आदि का डाटा डाउनलोड कर सकते हैं यह feature भी आपके काम आ सकता हैं। फेसबुक प्रयोगकर्ता को यह feature जरुर पता होना चहिये।

फेसबुक chat ग्रुप कन्वर्शन म्यूट करें

फेसबुक पे अक्सर हम chat ग्रुप्स में add हो जाते हैं या फिर कोई हमारा दोस्त हमे किसी chat ग्रुप में add कर देता हैं और वहां की chat कन्वर्शन से आप परेशान हैं। तो आप फेसबुक के feature का इस्तेमाल करके उसको म्यूट कर सकते हैं यह बहुत ही आसन हैं ।

अक्सर हम कई ऐसे फेसबुक chat ग्रुप में add होते हैं जहाँ से हमारा निकलने का या उसको leave करने का मन नहीं करता। ऐसे में आप सोचते हैं कि में क्या करूं ? तो इसी समस्या का हल है की आप ग्रुप chat को म्यूट कर दें ।

chat ग्रुप कन्वर्शन को म्यूट करने के लिए आप फेसबुक की एक लाइट फेसबुक app में जाएँ। जिस chat ग्रुप की कन्वर्शन को म्यूट करना हैं। उसको ओपन करें और उपर की साइड आपको settings का option देखने को मिलेगा। उसपे click करने के बाद आपके पास कुछ option आयेंगे वहां पे आपको म्यूट कन्वर्शन का option दिखेगा आप उसपे click करें।

तब आपको समय सीमा पूछी जाएगी आप अपनी मर्जी से वहां भर दें। इस तरह आप किसी भी chat ग्रुप की कन्वर्शन को कुछ समय के लिए म्यूट कर सकते हैं।

Facebook AutoPlay Videos को बंद करें

जब भी हम Facebook ओपन करते हैं और हमारे सामने कोई भी विडियो आती हैं तो आप देखते हैं वो अपने आप चलने लगती हैं। यह समस्या बहुत से लोगों के साथ आती हैं अक्सर उनको यह नहीं पता कैसे हम Facebook AutoPlay Videos को बंद कर सकते हैं यह बहुत ही आसन है ।

Facebook AutoPlay Videos की वजह से हमे परेशानी नहीं बल्कि हमारा इन्टरनेट भी बहुत अधिक खर्च होता हैं। जिससे हमारा इन्टरनेट खत्म हो जाता है और हमे यह भी नहीं पता होता की Facebook AutoPlay Videos की कुइलिटी किस तरह की हैं ।

इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप Facebook AutoPlay Videos को बंद करदें इसके लिए सबसे पहले आप Facebook setting में जाएँ और वहां आपको video का option दिखेगा। उसपे click करें और Facebook AutoPlay Videos को turn off करदें ऐसा करने से आप AutoPlay Videos को सफलतापूर्वक बंद कर पाएंगे।

Facebook Video को download कैसे करें

आज के समय में हर कोई फेसबुक प्रयोगकर्ता फेसबुक पे विडियो जरुर देखता होगा। हलांकि पहले कोई भी video नहीं देखा करता था परन्तु कुछ समय से इसका अलग ही दौर चल गया है।

ऐसे में जब भी आप किसी video को देखते हैं तो आपको विडियो पसंद आ जाती है और वो विडियो आप डाउनलोड करना चाहते हैं। परन्तु फेसबुक हमे विडियो डाउनलोड करने की अनुमति नहीं देता।

इसलिए बहुत से लोग वहां से विडियो डाउनलोड नहीं कर पाते विडियो डाउनलोड करने के लिए आप इन्टरनेट पे एक fbdown.net नामक वेबसाइट का प्रयोग करके फेसबुक विडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। सबसे पहले आपको जो विडियो डाउनलोड करनी हैं। आप उसका लिंक कॉपी करें और इस वेबसाइट पे जाके वहां लिंक को पेस्ट कर दें और डाउनलोड पे click करें ।

इस तरह आप उस विडियो को आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे ।

Facebook पे Blank Post करें

अगर आप एक फेसबुक प्रयोगकर्ता हैं तो आप हर रोज तरह तरह की पोस्ट करते होंगे और आपको यह भी पता हैं। हम फेसबुक पर Blank पोस्ट नहीं कर सकते अकसर बहुत से लोग create Blank post Trick को नहीं जानते ।

इसके लिए आपको सबसे पहले कंप्यूटर या फिर लैपटॉप की आवश्यकता होगी। क्योंकि वहां आपको इसके सम्बन्ध में अधिक option देखने को मिलेंगे सबसे पहले आपको create post पे click कर देना हैं ।

इसके बाद आपको लैपटॉप या कंप्यूटर के कीबोर्ड से ALT Press करना है और साथ में इसके 0173 टाइप करें और इसके बाद पोस्ट के button पे click कर दें। इससे आप देखेंगे कि आपके द्वारा फेसबुक पे एक Blank post की गयी है जो की बिलकुल खाली होगी। इसी ट्रिक का इस्तेमाल कर के आप किसी को भी blank messege या फिर comments आदि कर सकते हैं।

फेसबुक प्रयोगकर्ता को इस ट्रिक के बारे में पता होना चहिये।

Turn Off Birthday Notifications

अक्सर अपने देखा होगा की फेसबुक आपको Birthday Notifications भेजता है जिससे आपको यह पता चलता है कि किस दिन किसका Birthday है। इस तरह के Birthday Notifications दिन भर में आपके पास बहुत आते होंगे ।

क्योंकि अगर आपके फेसबुक अकाउंट में अधिक मित्र हैं तो जाहिर सी बात है आपके पास Birthday Notifications भी अत्यधिक ही आयेंगे इनसे बचने के लिए में आपको ट्रिक बताता हूँ जिससे आप Birthday Notifications को बंद कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको फेसबुक की settings में जाना है वहां पर आपको एक Notifications का option देखने को मिलेगा जब आप वहां पर click कर देंगे। तो आपको Birthday Notifications turn off / turn on करने के लिए पूछा जायेगा आप वहां से ऐसी सुचना को बंद कर सकते हैं ।

अक्सर बहुत से लोगों को इसका पता नहीं होता और परेशान होते रहते हैं इस ट्रिक से आप इस समस्या से राहत पा सकते हैं।

Facebook Lock Profile Photo Download करें

फेसबुक प्रयोगकर्ताओं को इस बात का पता होगा जब से Lock Profile Photo feature आया है। तब से किसी की भी प्रोफाइल फोटो को डाउनलोड करना आसन नहीं है। अक्सर सभी के फेसबुक अकाउंट में यह लॉक लगा होता है ताकि कोई भी उनकी प्रोफाइल फोटो चुरा ना सके ।

अगर आप किसी अपने फ्रेंड की Lock Profile Photo को डाउनलोड करना चाहते हैं। उसने भी यह लॉक लगाया है तो आप इन्टरनेट की मदद से Lock Profile Photo डाउनलोड कर सकते हैं।
क्योंकि इन्टरनेट पे बहुत सारी ऐसी वेबसाइट हैं जो यह सुविधा देती हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको फेसबुक अकाउंट का लिंक कॉपी करना होगा और findmyfbid.com नामक वेबसाइट पे लिंक को पेस्ट करना होगा। वहां से आपको numeric id मिलेगी फिर आपको https://graph.facebook.com/1213161789/picture?width=800 लिंक के माध्यम से साडी पोस्ट और फोटो दिखाई जाएँगी। इस तरह आप किसी की भी Lock Profile Photo को डाउनलोड कर सकते हैं ।

Hide Facebook Posts for Certain People

कभी कभी हमसे फेसबुक पे ऐसी प्रोफाइल फोटो अपलोड हो जाती है। जिसको फेसबुक पे कोई पसंद नहीं करता फिर आप उसे डिलीट भी नहीं कर पाते

क्योंकि अगर आपने एक बार अपनी प्रोफाइल फोटो को अपलोड करदिया तो वो डिलीट नहीं होती या फिर आप किसी को दिखाना नहीं चाहते हैं। ऐसे में आप उस प्रोफाइल फोटो को hide कर सकते हैं ।

यह feature हमे फेसबुक की तरफ से मिलता हैं जब आप पोस्ट के थ्री डॉट पे click करते है तो वहां से आपको hide फोटो का आप्शन देखने को मिलता हैं। तब आप वहां की प्राइवेसी को only me करके hide कर सकते हैं।

अगर आप only me कर दोगे तो वह फोटो सिर्फ आपको ही दिखेगी और कोई उस फोटो नहीं देख पायेगा। यह feature आपको पता होना चहिये।

Hide Last Seen Facebook chat

यह feature और भी अन्य app से मिलता जुलता है। अगर आप भी फेसबुक में अपनी chat के last seen को hide करना चाहते हैं और आपको यह करना नहीं आ रहा तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे ।

अक्सर कई लोग फेसबुक पे on तो रहते हैं। परन्तु हमे उनका last seen नहीं दिखाई देता हम सोचते हैं वह off हैं। इस तरह का feature फेसबुक में काफी ज्यादा पोपुलर हैं क्योंकि यह feature हर कोई नहीं जानता।

इस feature को on करने के लिए आपको फेसबुक अकाउंट ओपन करके chat के आप्शन में जाना होगा और वहां से आपको turn off chat पे click कर देना है। इस तरह आपका last seen दिखना बंद हो जायेगा। इस feature का भी फेसबुक प्रयोगकर्ता को पता होना चहिये।

Final Words 

आज की यह पोस्ट आपके लिए ख़ास रही होगी क्योंकि इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि कैसे आप 10+ Facebook Tricks and Tips Everyone Should Know कर सकते हैं अक्सर हमारा यही प्रयास रहता है कि जो भी हमारे प्रयोगकर्ता हैं उनको सही से जानकारी मिले और वो इस जानकारी का लुप्त उठा सकें आगे आने वाली पोस्ट पढने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें !

Read More Post:

  • How to Increase Likes On Instagram Reels
  • How to Increase Instagram Followers without Any App
  • How to Get More Likes on Facebook Page

Table of Contents

  • Facebook Post को आकर्षक बनाएं
  • फेसबुक डाटा को आसानी से डाउनलोड करें
  • फेसबुक chat ग्रुप कन्वर्शन म्यूट करें
  • Facebook AutoPlay Videos को बंद करें
  • Facebook Video को download कैसे करें
  • Facebook पे Blank Post करें
  • Turn Off Birthday Notifications
  • Facebook Lock Profile Photo Download करें
  • Hide Facebook Posts for Certain People
  • Hide Last Seen Facebook chat
  • Final Words 

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Best YouTube Videos Ideas In 2021
  • WordPress Plugins क्या हैं? | WordPress में Live Chat के लिए कौन सी Plugins अच्छी है?
  • Podcast क्या होती है? | What Is Podcast In Hindi ?
  • Auto Redirection क्या होता है? What Is Auto Redirection In Hindi
  • Domain Age क्या है? Domain Age कैसे पता करें?
  • हिंदी ब्लॉग की ट्रैफिक कैसे बढ़ाये?
  • Top YouTube Shorts Video Ideas In 2021
  • वर्डप्रेस पासवर्ड कैसे चेंज करें?
  • फर्नीचर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
  • Google Keyword Planner से Keyword Research कैसे करे?

Archives

  • October 2021
  • September 2021
  • August 2021
  • July 2021
  • June 2021
  • May 2021
  • April 2021
  • March 2021
  • February 2021
  • January 2021
  • December 2020
  • November 2020
  • October 2020
  • September 2020
  • August 2020

Categories

  • App Review
  • Blogging Tips
  • Business Ideas
  • Earn Money
  • Entertainment
  • Facebook
  • Full Forms
  • Instagram
  • Love Story
  • Mobile Tips
  • Personality Development
  • Powerfull Results
  • Songs Lyrics
  • Traffic Tips
  • Twitter
  • Uncategorized
  • Unique Jankari

Site Information

  • About
  • Contact
  • Disclaimer
  • DMCA
  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions
©2022 Powerfull Idea | Design: Newspaperly WordPress Theme